PoK पर बोले राजनाथ सिंह, ‘मेरा भाई है, मुझसे दूर कैसे रहेगा?’

Sunil Sharma
Published on: 29 May 2025 11:51 AM IST
PoK पर बोले राजनाथ सिंह, ‘मेरा भाई है, मुझसे दूर कैसे रहेगा?’
X
भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। अपने जोरदार संबोधन में उन्होंने साफ कहा कि आतंक फैलाने वालों को अब इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आतंकवाद को लेकर अब भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट है—ना बर्दाश्त करेंगे और ना ही चुप रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली और संगठित हो चुका है। हमारी सैन्य क्षमताएं मजबूत हुई हैं और अब भारत सुरक्षा के हर मोर्चे पर पूरी तरह तैयार है।

राजनाथ ने कहा, PoK खुद भारत में मिलने के लिए कहेगा

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) का जिक्र करते हुए भावनात्मक अंदाज़ में कहा कि वहां रहने वाले लोग हमारे अपने हैं, जिन्हें बस गुमराह किया गया है। उनका विश्वास है कि एक दिन POK खुद कहेगा, “मैं भारत हूं, मैं भारत ही हूं, मैं लौट आया हूं।” अपने बयान में उन्होंने ऐतिहासिक दृष्टांत देते हुए POK की तुलना महाराणा प्रताप के भाई शक्ति सिंह से की। उन्होंने कहा, “जैसे महाराणा प्रताप को विश्वास था कि उनका भाई एक दिन लौटेगा, वैसे ही हमें भी भरोसा है कि POK एक दिन फिर भारत का अभिन्न हिस्सा बनेगा।”

पाकिस्तान को दिया सीधा संदेश, आतंकवाद सस्ता सौदा नहीं

उन्होंने दो टूक कहा, “अब बात सिर्फ आतंकवाद और POK पर होगी। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि आतंकवाद कोई सस्ता सौदा नहीं रहा। भारत अब हर कीमत पर अपने नागरिकों और सीमाओं की रक्षा करेगा।” राजनाथ सिंह का यह बयान न सिर्फ पाकिस्तान को सीधा संदेश है, बल्कि भारतवासियों को भी यह भरोसा देता है कि देश अपने खोए हुए हिस्से को वापस पाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:
IMF On Pakistan: पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, IMF ने एक साथ ठोकी 11 शर्तें, पढ़ें न्यूज Operation Sindoor New video: शिव तांडव की धुन पर सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो, दुश्मनों की बजा दी ईंट से ईंट भगवा वस्त्र में महिला और Made in Pakistan पंखा... मथुरा के राधाकुंड में मचा हड़कंप, खुफिया एजेंसियां क्यों हो गईं अलर्ट?
Sunil Sharma

Sunil Sharma

Next Story