राजस्थान: सड़क हादसे में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल, ICU में भर्ती

Surya Soni
Published on: 30 Aug 2025 10:53 AM IST
राजस्थान: सड़क हादसे में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल, ICU में भर्ती
X
BJP MLA Accident: राजस्थान के राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। उदयपुर-राजसमंद हाइवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल विधायक दीप्ति माहेश्वरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक के सहायक और ड्राइवर भी घायल हुए हैं। यह हादसा देर रात करीब एक बजे उदयपुर के अंबेरी के पास अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की तरफ जाने वाले रोड पर हुआ।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल

उदयपुर के अंबेरी के पास अमरखजी मंदिर से आगे भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी की कार का एक्सीडेंट हुआ। बताया जा रहा हैं कि सड़क पर नाथद्वारा की ओर जा रही गुजरात नंबर की गाड़ी ने कट पर टर्न लिया। उसी दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी की गाड़ी से टक्कर लगी। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी को ICU में भर्ती कराया गया। उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आया है।

ड्राइवर और निजी सहायक को भी लगी चोट

दुर्घटना में विधायक दीप्ति माहेश्वरी घायल हो गई हैं, जिनका उदयपुर के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। हादसे में उनके कार ड्राइवर और निजी सहायक को भी चोट लगी है। सभी को निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। विधायक की कार को टक्कर मारने वाला चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की मंगलकामना की। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी जी के दुर्घटना में घायल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्रीराम जी से उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की मंगलकामना करता हूँ।
Surya Soni

Surya Soni

Next Story