सोनम को बिल्कुल भी नहीं है पति राजा रघुवंशी की हत्या का पछतावा, SIT के सवालों से होगा 'सोनम बेवफा' का सामना

Amit
By Amit
Published on: 12 Jun 2025 1:27 PM IST
सोनम को बिल्कुल भी नहीं है पति राजा रघुवंशी की हत्या का पछतावा, SIT के सवालों से होगा सोनम बेवफा का सामना
X
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी पुलिस रिमांड पर है। शुरुआती पूछताछ में सोनम ने मेघालय पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रही थी। राजा रघुवंशी की हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम ने पति राजा के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट भी किया था। शातिर सोनम ने ये पोस्ट इसलिए किया था ताकि पुलिस का शक उसके ऊपर बिल्कुल भी न जाए। लेकिन, कहते हैं न हर शातिर से शातिर अपराधी एक-न-एक सुराग जरूर छोड़ जाता है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में भी ऐसा ही कुछ हुआ। जिसके चलते पत्नी सोनम समेत सभी आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सोनम को राजा की हत्या का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।
राजा के परिजनों के बयान दर्ज कर सकती है मेघालय पुलिस
जानकारी के अनुसार, मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) में सोनम और राजा के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर सकती है। मेघालय पुलिस रिमांड मिलने के बाद सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने वाली है। विशेष रूप से सोनम और राज कुशवाहा के बयानों के बाद मेघालय पुलिस दोनों के बयानों का विश्लेषण भी करेगी। अगर सोनम और राज कुशवाहा के बयानों में किसी तरह का विरोधाभास हुआ तो सोनम और राज को आमने-सामने बैठकर फिर से पूछताछ होगी। [caption id="attachment_92168" align="alignnone" width="1200"]
Raja Raghuvanshi Murder Case[/caption] सोनम को पति राजा की हत्या का पछतावा नहीं जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी हत्याकांड में अभी तक की पूछताछ से मेघालय पुलिस को ऐसा लग रहा है कि सोनम को राजा की हत्या का कोई भी पछतावा नहीं है। मेघालय पुलिस की जांच का दायरा सिर्फ लव ट्राइंगल ही नहीं है, बल्कि दूसरे कारणों पर भी जांच का फोकस है। मामला काफी पेचीदा है लिहाजा मेघालय पुलिस हर एक पहलू पर जांच कर रही है ताकि कोई चूक न हो जाए। मेघालय पुलिस यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि हत्यारों को कितने रुपए में हायर किया गया था और यह रकम हत्यारों को कौन देने वाला था। अभी तक कितनी रकम हत्यारों को दी जा चुकी थी। साथ ही रकम कैश में दिया गया और ऑनलाइन। [caption id="attachment_92094" align="alignnone" width="1200"]
​​​Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case[/caption] राजा रघुवंशी हत्याकांड में मंगलसूत्र और अंगूठी से मिला अहम सुराग सोनम की गिरफ्तारी और सूटकेस में मिले मंगलसूत्र और अंगूठी ने जांच करने वाली टीम को हनीमून हत्याकांड को सुलझाने में महत्वपूर्ण सुराग दिए। शिलांग ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डीएनआर मारक ने कहा कि हाल ही में शादी करने वाली महिला द्वारा हनीमून ट्रिप के दौरान मंगलसूत्र और अंगूठी छोड़ जाना पुलिस को कुछ अटपटा लगा। यहीं से शक की सुई सोनम रघुवंशी की ओर मुड़ी और जांच की दिशा ही बदल गई। 23 मई को सोनम कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को पहले से तय स्थान पर लेकर गई खी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में तीन स्कूटी का इस्तेमाल हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद सोनम खुद एक सुपारी किलर के साथ स्कूटी पर वापस लौटी, जबकि अन्य दो सुपारी किलर दूसरी स्कूटी पर लौटे थे।
राजा रघुवंशी हत्याकांड मेघालय के मंत्री का बड़ा बयान
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा, "मैंने खबर देखी कि मेघालय पुलिस को सोनम के सूटकेस से मंगलसूत्र और अंगूठी मिली है, जो होमस्टे में छूट गई थी। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुराग है। मेघालय के लोग और मेघालय सरकार चाहती है कि आरोपियों को कानून के अनुसार सजा मिले। यह एक पूर्व नियोजित और संगठित अपराध था। इसकी शुरुआत राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने की थी।"
कामाख्या मंदिर में राजा रघुवंशी राजा रघुवंशी के परिवार ने आरोप लगाया था कि सोनम जानबूझकर राजा को कामाख्या मंदिर लेकर गई थी। राजा के परिवार ने सोनम पर नरबलि देने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, 21 मई को राजा रघुवंशी और सोनम कामाख्या मंदिर गए थे। यहां से दर्शन करने के बाद ही वो गुवाहाटी से शिलॉन्ग के लिए निकले थे। [caption id="attachment_92165" align="alignnone" width="1200"]
​​​Raja Raghuvanshi Murder Case[/caption] आरोपियों के हवालात पर CCTV से नजर रख रही है पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जिस लॉकअप (Raja Raghuvanshi Wife Sonam Raghuvanshi) में रखा गया है। उसकी निगरानी CCTV कैमरे से की जा रही है। सभी आरोपियों को मेस का खाना भी नहीं दिया जा रहा। उनके लिए खाना बाहर से मंगवाया जा रहा है। [caption id="attachment_92166" align="alignnone" width="1200"]
​​​Raja Raghuvanshi Murder Case[/caption] सोनम से ये सवाल पूछ सकती SIT राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की SIT ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है। SIT यह सवाल कर सकती हैं कि आपने और राजा ने मेघालय में हनीमून की प्लानिंग कब बनाई? वापसी के टिकट क्यों नहीं बुक किए गए? क्या ये भी प्लानिंग का अहम हिस्सा था? शादी से पहले राज कुशवाहा को जानती थीं? क्योंकि राजा के साथ लगातार संपर्क के पुलिस के पास सबूत हैं। राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए हत्यारों से किसने संपर्क किया? आपने 22 मई को स्थानीय गाइड अल्बर्ट पीडी की सेवा लेने से इनकार क्यों कर दिया था, क्या अल्बर्ट को अपने मंसूबे के बारे में शक हो गया था? राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हत्यारों को कितने पैसे दिए गए और ये पैसे किसने दिए और पैसे कैश में दिए गए या फोन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की गई? इसके अलावा और कई अहम सवाल हैं, जिनसे सोनम का सामना होने वाला है।
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड की सुलझ गई गुत्थी! SIT पूछताछ में सोनम ने कबूला जुर्म, मर्डर केस में कई अहम खुलासे
ये भी पढ़ें: अब मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत! आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश को लेकर इन राज्यों में अलर्ट जारी
Amit

Amit

Next Story