"मैंने ही करवाया अपने पति का कत्ल..." राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम का कबूलनामा

Avdesh
Published on: 11 Jun 2025 3:52 PM IST
मैंने ही करवाया अपने पति का कत्ल... राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम का कबूलनामा
X
Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. बुधवार को पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग की अदालत में पेश किया गया. इससे पहले मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। सोनम और राज कुशवाहा को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया। शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने बताया, “एसआईटी के गठन के बाद हमने सभी सबूतों की गहन जांच की। हमारे पास पर्याप्त डेटा था, जिसके विश्लेषण से मामला स्पष्ट हो गया। हालांकि, इस मामले में कई तरह की अफवाहें थीं—कुछ लोग इसे अपहरण बता रहे थे, तो कुछ लूटपाट। परिवार भी ऐसी ही धारणाओं में था। हमारे पास सबूत थे कि सोनम घटनास्थल से निकल गई थी।” बता दें कि शिलॉन्ग पुलिस कोर्ट से आरोपियों की 10 दिन की रिमांड की मांग की है।

सोनम ने चुना था डबल डेकर ब्रिज का कठिन रास्ता

पुलिस के अनुसार, सोनम ने राजा को डबल डेकर ब्रिज घूमने के लिए ले जाने का प्रस्ताव रखा था। वहां जाने के दो रास्ते थे, लेकिन सोनम ने जानबूझकर कठिन रास्ता चुना और आसान रास्ते को नजरअंदाज किया। सोनम ने स्वीकार किया है कि वह इस हत्या में पूरी तरह शामिल थी। पुलिस का मानना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। उधर सोनम के भाई ने बुधवार को राजा के परिवार से मुलाकात की और बताया कि राज कुशवाहा अनपढ़ है और उनके यहां केवल मजदूरी करता था।

पांचों आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

वहीं इस पूरे हत्याकांड में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम, राज कुशवाहा (सोनम का प्रेमी) और तीन सुपारी किलर आनंद, आकाश राजपूत और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर शामिल हैं जहां सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था. वहीं राज कुशवाहा और विशाल को इंदौर से और आकाश राजपूत को एमपी के सागर व आनंद को यूपी के ललितपुर से पुलिस ने दबोच लिया है.
Avdesh

Avdesh

Next Story