राजा रघुवंशी हत्याकांड की सुलझ गई गुत्थी! SIT पूछताछ में सोनम ने कबूला जुर्म, मर्डर केस में कई अहम खुलासे
सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के साथ वाली फोटो आई सामने वहीं, इस बीच सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की साथ वाली एक फोटो सामने आई है। वायरल हो रही इस फोटो में सोनम और राज बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, अब तक राज के दोस्त और जानने वाले यह दावा कर रहे थे कि सोनम को राज दीदी कहता था और सोनम राज को राखी बांधती थी। बताया जा रहा है कि, यह तस्वीर राजा रघुवंशी की हत्या (Raja Raghuvanshi Murder Case) से पहले की है और इंदौर में ही किसी जगह की है। इसी बीच मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त जांच में सामने आया है कि हत्या से कुछ दिन पहले सोनम और राज कुशवाहा ने इंदौर में किराए के फ्लैट में साथ समय बिताया था। [caption id="attachment_92140" align="alignnone" width="1200"]#WATCH | Meghalaya | The four accused in the Raja Raghuvanshi murder case were brought to Shillong Sadar Police Station after obtaining their seven-day transit remand for further investigation in the case.
Sonam Raghuvanshi is also at the Shillong Sadar Police Station. pic.twitter.com/ENEgExYR65 — ANI (@ANI) June 11, 2025
Raja Raghuvanshi Murder Case[/caption] सोनम का भाई पहुंचा राजा रघुवंशी के घर सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार (11 जून) को इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंचा। राजा के घर पहुंचते ही सोनम का भाई राजा की मां के गले लगकर रोने लगा। इसके बाद मीडिया के सामने गोविंद ने साफ कहा, "जिसने भी हत्या की है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। हमें सोनम की किसी साजिश की कोई जानकारी नहीं थी। वरना हम ये हत्या होने ही नहीं देते। गाजीपुर में सोनम से केवल दो मिनट की मुलाकात हुई थी, और उस दौरान सोनम ने कोई अपराध कबूल नहीं किया।" राज को राखी बांधती थी सोनम इसके साथ ही सोनम के भाई गोविंद ने कहा, "राज कुशवाहा हमारे यहां सिर्फ कर्मचारी था, सोनम उसे राखी बांधती थी। उसके अफेयर के बारे में नहीं पता। सोनम ने अपनी मां से भी राज को लेकर कोई चर्चा नहीं की थी। शादी जल्दी इसलिए की गई क्योंकि पंडित ने मुहूर्त निकाला था। परिवार के स्तर पर कोई जल्दबाजी नहीं थी, सब कुछ धार्मिक नियमों के तहत ही हुआ।" राजा रघुवंशी की भाभी ने की फांसी देने की मांग राजा रघुवंशी की भाभी किरण रघुवंशी कहती हैं, "सोनम के पास दो फोन थे, वो हमें बताती थी कि उनमें से एक उसके ऑफिस के काम के लिए है और दूसरा उसके निजी इस्तेमाल के लिए...मैंने उसे अक्सर फोन पर बात करते नहीं देखा लेकिन वो फोन पर संदेश भेजती रहती थी। उसका फोन हमेशा उसके पास रहता था...मैं मांग करती हूं कि उसे जल्द से जल्द फांसी दी जाए...हमने एक प्रियजन खो दिया है, हमें कुछ भी संतुष्ट नहीं कर सकता। उसने (गोविंद - सोनम का भाई) हमसे माफ़ी मांगी और कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए...लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, हमें किसी की माफ़ी की ज़रूरत नहीं है; उसे फांसी दी जानी चाहिए..." आरोपी राज कुशवाह की मां ने क्या कहा? आरोपी राज कुशवाह की मां ने कहा, "मेरा बेटा ऐसा नहीं है, वह ऐसा कभी नहीं कर सकता। वह बहुत छोटा है और अपने पिता के निधन के बाद अपनी तीन बहनों की देखभाल करता था। वह गोविंद (सोनम रघुवंशी के भाई) के कार्यालय में काम करने लगा। मेरे पति का 2020 में निधन हो गया। उसके बाद राज ने हमारे परिवार की देखभाल की। कृपया मेरे बेटे को बचा लें, मेरी यही एकमात्र विनती है। मुझे सोनम और मेरे बेटे के बीच किसी भी संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे कौन है। मैं मेघालय भी नहीं जा सकती, मुझे वहां ले जाने वाला कोई नहीं है।"#WATCH | Indore, MP: Kiran Raghuvanshi, sister-in-law of Raja Raghuvanshi says, "Sonam had two phones, she used to tell us that one of those was for her office purposes and the other for her personal usage...I didn't see her regularly speaking over phone but she used to keep… pic.twitter.com/mPQiMqZfN2
— ANI (@ANI) June 11, 2025
शिलांग पुलिस ने मांगी थी इंदौर पुलिस की मदद इंदौर एडीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया का कहना है, "इंदौर पुलिस की मदद शिलांग पुलिस ने मांगी थी। शिलांग पुलिस की टीम 7 जून से यहीं है। अब वे शिलांग पहुंच चुके हैं। इंदौर से जुड़े 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शिलांग पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच को किसी भी तरह का इनपुट नहीं दिया है। उन 4 नामों के अलावा इस मामले में कोई नाम सामने नहीं आया है। अगर शिलांग पुलिस आगे कोई मदद मांगती है तो इंदौर पुलिस जांच में मदद करेगी।"#WATCH | Indore, Madhya Pradesh | Raja Raghuvanshi murder case: Mother of accused Raj Kushwaha says, "My son is not like that, he can never do something like this. He is very young and used to take care of his three sisters after his father passed away. He started working at… pic.twitter.com/TmCyxKhYlK
— ANI (@ANI) June 11, 2025
शातिर सोनम से पूछताछ में कई अहम खुलासे पुलिस जांच में पता चला है कि सोनम ने हनीमून के बहाने राजा रघुवंशी को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाकर हत्यारों को उसकी लोकेशन भेजी। सोनम कदम-कदम पर साजिश रच रही थी। इस बीच उसने अपनी सास यानी राजा की मां को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला है कि उसने खाना खाया था। हत्या के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से 'सात जन्मों का साथ है' पोस्ट कर जांच को भटकाने की भी कोशिश की। पुलिस ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया था। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, सोनम ने 9 जून को UP के गाजीपुर में सरेंडर किया था। ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, शादी के बाद रची गई साजिश, सोनम का राज से वादा- 'मैं विधवा बनकर तुमसे करूंगी शादी' ये भी पढ़ें: Train Ticket: भारतीय रेलवे की बड़ी तैयारी, अब 4 नहीं... 24 घंटे पहले चलेगा आपका टिकट कंफर्म हुआ या नहीं?#WATCH | Indore, Madhya Pradesh | Raja Raghuvanshi murder case | Indore ADCP (Crime) Rajesh Dandotiya says, "...Indore police's help was sought by Shillong police. The Shillong police team has been here since June 7. Now they have reached Shillong. 4 accused related to Indore… pic.twitter.com/ZKiFyHlFfs
— ANI (@ANI) June 11, 2025


