रेल यात्रियों को नए साल से पहले बड़ा झटका, रेलवे ने की किराए में बढ़ोत्तरी
Rail Ticket Price Hike: भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसको जानकर रेल यात्रियों को नए साल से पहले बड़ा झटका लगेगा। बता दें भारतीय रेलवे ने अपने किराए में बढ़ोत्तरी का एलान किया है। किराए की ये बढ़ी हुई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू कर दी जाएंगी। चलिए जानते हैं अब किन ट्रेनों में सफर करना हो जाएगा महंगा..?
रेल सफर करना हो जाएगा महंगा..?
बता दें भारतीय रेलवे ने अपने किराए में बढ़ोत्तरी की घोषणा की हैं। रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से कई ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को झटका दिया हैं। रेलवे के इस घोषणा के तहत जनरल, मेल/एक्सप्रेस और एसी (AC) श्रेणियों के टिकट महंगे हो जाएंगे। इसके साथ ही रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।टिकट की राशि में कितनी बढ़ोत्तरी..?
भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए यात्री किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। बताया जा रहा है कि किराया बढ़ने से रेलवे को इस साल करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।इस साल जुलाई में भी हुई थी आंशिक बढ़ोत्तरी
इससे पहले रेलवे ने इस साल जुलाई को भी रेलवे ने किराये में मामूली बढ़ोतरी की थी। उस समय AC क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किमी और नॉन-AC मेल/एक्सप्रेस के लिए 1 पैसे प्रति किमी की वृद्धि शामिल थी। ये बढ़ोतरी 500 किमी से अधिक की यात्रा पर था जबकि 500 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं थी। अब रेलवे द्वारा किराए में बढ़ोत्तरी का फैसला सीधे तौर पर लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के बजट को प्रभावित करेगा। ये भी पढ़ें: IndiGo Crisis: इंडिगो ने ऑपरेशन स्थिर करने के लिए मांगा 10 दिन का समय इंडिगो संकट के बीच एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घरेलू किराए पर लगाया कैप Next Story


