राहुल गांधी के 'सरेंडर' वाले बयान पर सुधांशु त्रिवेदी का तीखा पलटवार: 'आपके खानदान के कारनामे कैलेंडर में दर्ज हैं'

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'सरेंडर' वाले बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जमकर हमला बोला है।

Arpit Nigam
Published on: 4 Jun 2025 1:38 PM IST
राहुल गांधी के सरेंडर वाले बयान पर सुधांशु त्रिवेदी का तीखा पलटवार: आपके खानदान के कारनामे कैलेंडर में दर्ज हैं
X

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'सरेंडर' वाले बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जमकर हमला बोला है। राहुल के बयान पर तंज कसते हुए त्रिवेदी ने हिंदी की कहावत का सहारा लिया और कहा कि राहुल गांधी ने देश के आत्मसम्मान और सेना के शौर्य का अपमान किया है।

कहावत के साथ राहुल पर निशाना

त्रिवेदी ने चुटकी लेते हुए कहा, "हिंदी में कहावत है- नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है। लेकिन यहां गैर-मुल्ला इतना प्याज खा रहा है कि उसे अंदाजा ही नहीं कि वो देश के आत्मसम्मान और सेना के शौर्य का कितना अपमान कर रहा है।"

राहुल ने वो कहा, जो पाकिस्तान ने भी नहीं बोला

सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियां बनते थे और उनकी बातें पाकिस्तानी संसद में कोट होती थीं। लेकिन राहुल ने तो वो कह दिया, जो ना तो पाकिस्तान की सेना ने कहा, ना ही किसी आतंकी संगठन ने। त्रिवेदी ने तीखे अंदाज में कहा, "मसूद अजहर और हाफिज सईद ने भी ऐसी बात नहीं की। राहुल गांधी, क्या आप इनसे एक कदम आगे निकलना चाहते हैं? अब तक आप पाकिस्तान, उसकी सेना और आतंकी संगठनों को कवर फायर दे रहे थे। अब क्या, उनके नेता बनना चाहते हैं?"

PoK के 'सरेंडर' पर सवाल

बीजेपी सांसद ने राहुल से सीधा सवाल पूछा, "आपको सरेंडर करना है तो PoK क्यों सरेंडर कर दिया? आपके, आपकी पार्टी और आपके खानदान के कारनामे तो कैलेंडर में दर्ज हैं।" उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "मोदी जी भारत मां के शेर हैं।"

लोकसभा चुनाव का भी जिक्र

त्रिवेदी ने राहुल की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा, "जो शख्स लोकसभा चुनाव में तीसरे प्रयास में 100 सीटें भी पार ना कर पाए, वो इसे अपनी जीत मानता है और तीसरी बार पीएम बनने वाले को हारा हुआ बताता है।" उन्होंने कांग्रेस से पूछा, "राहुल गांधी ने 'सरेंडर' शब्द का इस्तेमाल करके सेना का अपमान किया है या नहीं? उन्होंने ऐसा शब्द बोला, जो ना पाकिस्तान की सेना ने, ना आतंकी संगठनों ने, ना ही मसूद अजहर या हाफिज सईद जैसे आतंकियों ने इस्तेमाल किया।"

राहुल ने क्या कहा था?

दरअसल, राहुल गांधी ने भोपाल में कांग्रेस की एक सभा में भारत-पाक सीजफायर को लेकर दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक फोन आया और पीएम नरेंद्र मोदी ने तुरंत सरेंडर कर दिया। राहुल ने बीजेपी-आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि उनका किरदार हमेशा झुकने वाला है।

Arpit Nigam

Arpit Nigam

Next Story