PAK के लिए जासूसी करने वाला पंजाब का यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तान-ज्योति मल्होत्रा और दानिश से विशेष कनेक्शन

Amit
By Amit
Published on: 4 Jun 2025 12:56 PM IST
PAK के लिए जासूसी करने वाला पंजाब का यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तान-ज्योति मल्होत्रा और दानिश से विशेष कनेक्शन
X
Punjab Police Arrested Pakistani Spy: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक और जासूस को धर दबोचा है। पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। जसबीर का हरियाणा से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ विशेष संपर्क था। इसके अलावा जसबीर ने पाकिस्तान एंबेसी के कर्मचारी दानिश के निमंत्रण पर पाकिस्तान नेशनल डे के कार्यक्रम में भी शिरकत की थी। अब पुलिस जसबीर की कुंडली खंगालने में जुट गई है।
पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क में था जसबीर
जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि यूट्यूबर जसबीर सिंह पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था, जो एक आतंकी संगठनों द्वारा समर्थित जासूसी नेटवर्क का अहम हिस्सा है। इसके साथ ही जसबीर (Youtuber Jaan Mahal Alias Jasbir Singh) का ज्योति मल्होत्रा और दानिश से भी विशेष कनेक्शन सामने आया है। फिलहाल, पंजाब पुलिस ने रूपनगर से यूट्यूबर जसबीर सिंह को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर आगे का कार्रवाई शुरू कर दी है।
"जान महल" नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है जसबीर सिंह
बता दें कि, जसबीर सिंह "जान महल" के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है। 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इसके साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि जसबीर सिंह का हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ भी विशेष संपर्क था। जानकारी के अनुसार, जसबीर सिंह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ऑफिसर शाकिर से भी संपर्क में था। जसबीर तीन बार (2020, 2021 और 2024) पाकिस्तान दौरे पर जा चुका है। उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी खंगाले गए हैं। जांच में जसबीर के मोबाइल से पाकिस्तान के कई नंबर मिले हैं। अब पुलिस जसबीर से गहन पूछताछ में जुटी है। [caption id="attachment_91707" align="alignnone" width="1200"]
Punjab Police Arrested Pakistani Spy[/caption] पाकिस्तान के जासूसी के आरोप में जसबीर सिंह गिरफ्तार  पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, जसबीर सिंह ने पाकिस्तानी संचालकों के लिए काम करने के संदेह (Pakistani spies in Punjab) में भारतीय मूल के कई व्यक्तियों (पीआईओ) के साथ निकट संपर्क बनाए रखा। इनमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिन्हें पहले जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, और एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश, एक पाकिस्तानी नागरिक और पाक उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी शामिल हैं।
PAK नेशनल डे कार्यक्रम में जसबीर सिंह ने की शिरकत
पंजाब पुलिस के डीजीपी के अनुसार, जसबीर सिंह को दानिश ने दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, जहां उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और ब्लॉगर के साथ बातचीत की थी। ऐसा भी कहा जाता है कि उन्होंने 2020, 2021 और 2024 में तीन अलग-अलग मौकों पर पाकिस्तान की यात्रा की है। डीजीपी ने कहा कि उनके जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तान स्थित संपर्क नंबर थे, जो अब फोरेंसिक विश्लेषण के अधीन हैं। [caption id="attachment_91708" align="alignnone" width="1200"]
Punjab Police Arrested Pakistani Spy[/caption] ज्योति मल्होत्रा और देवेंद्र सिंह के बाद जसबीर सिंह गिरफ्तार इससे पहले पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा और पंजाब पुलिस ने हिसार की ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और कैथल के मस्तगढ़ गांव के देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में अब पंजाब पुलिस ने जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा, "पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हमारी धरती पर राष्ट्र विरोधी तत्वों को पनपने नहीं देगी।"
ये भी पढ़ें: Covid Cases in India: कोरोना से मौत का बढ़ रहा ग्राफ! पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 4000 के पार
ये भी पढ़ें: RCB की जीत पर ‘भगोड़े’ माल्या की बधाई, पोस्ट पर कटाक्ष करते हुए पब्लिक बोली ‘इसी खुशी में अब कर्ज लौटाओ भाई!’
Amit

Amit

Next Story