प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे से क्यों उत्साहित हैं प्रवासी भारतीय, दोनों देशों के लिए बेहद अहम है ये दौरा

Amit
By Amit
Published on: 17 Jun 2025 4:22 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे से क्यों उत्साहित हैं प्रवासी भारतीय, दोनों देशों के लिए बेहद अहम है ये दौरा
X
PM Modi Canada Visit: 51वें G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान विभिन्न देशों के शीर्ष नेताओं के साथ ग्लोबल साउथ पर विशेष रूप से बातचीत करेंगे। पिछले कुछ सालों से भारत और कनाडा दोनों देशों के बीच चली आ रही तल्खी के बीच पीएम मोदी का यह दौरा प्रवासी भारतीयों के लिए क्यों इतना महत्वपूर्ण इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 2015 के बाद प्रधानमंत्री पहली बार कनाडा दौरे पर पहुंचे हैं। ऐसे में पीएम मोदी के पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस खास मौके पर हिंद फर्स्ट नेटवर्क के मुख्य संपादक डॉ. विवेक भट्ट ने कनाडा के अल्बर्टा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से खास बातचीत की। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय को लोगों को क्या उम्मीदें हैं। https://youtu.be/me4bi3MjFGE?si=ishQ0EtB8tjQU_BW
कनाडा में नमो-नमो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा पहुंचने पर कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह है। भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह इसलिए बहुत ज्यादा है क्योंकि पिछले 2-3 साल में दोनों देशों के बीच काफी तनाव देखने को मिला है। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। प्रवासी भारतीयों का कहना है कि अब समय आ गया है कि दोनों देशों के बीच चली आ रही तल्खी खत्म हो। कनाडा में रह रहे प्रवासी भारतीय चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच एक बार फिर से रिश्ते में मजबूती आए। प्रवासी भारतीयों ने कनाडा और भारत के प्रधानमंत्री का आभार जताया है, क्योंकि कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने निमंत्रण दिया और भारतीय के पीएम ने निमंत्रण को स्वीकार किया। यह हमारे लिए बड़ी बात है प्रधानमंत्री कनाडा आए हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा के साथ ही हम एक नई किरण देख रहे हैं। यह एक नई सुबह की शुरुआत है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच अब कुछ अच्छा होगा। [caption id="attachment_92335" align="alignnone" width="1200"]
Prime Minister Narendra Modi Canada Visit[/caption] भारतीय समुदाय को लोगों पर PM मोदी का ऐसा प्रभाव कनाडा में रह रही प्रवासी महिला से हिंद फर्स्ट चैनल हेड डॉ. विवेक भट्ट ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व कैसा लगता है। इस सवाल के जवाब में महिला ने कहा, "आप तो सूरज को दीया दिखाने की बात कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि भारत में आने वाले समय में भी और नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे हों। हमारे घर में आने वाले बच्चे भी नरेंद्र मोदी जैसे हों, जो सही से अपनी जिम्मेदारी उठा सकें। वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनि हैं।" [caption id="attachment_92342" align="alignnone" width="1200"]
Indian community in Canada[/caption] भारतीय समुदाय को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व इसके अलावा कनाडा में रह रहे अन्य प्रवासी भारतीयों का कहना है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा आगमन से हम इतने उत्साहित हैं कि इसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। प्रधानमंत्री की अगुवाई में भारत दुनिया की चौथी मजबूत आर्थिक शक्ति वाला देश बन गया है। पूरी दुनिया भारत की सिक्योरिटी सिस्टम की मुरीद हो गई है। पहलगाम अटैक के बाद हमें लग रहा था कि भारत इसका जवाब देगा। लेकिन, इस तरह से जवाब देगा किसी ने नहीं सोचा था। पाकिस्तान का एक भी ड्रोन भारतीय धरती पर नहीं गिरा। निशाना लगाने से पहले ही पाकिस्तानी ड्रोन को ध्वस्त कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से भारत को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। भारत विश्व गुरु था और एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका नेतृत्व कर रहे हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम इसे देख पा रहे हैं। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बहुत गर्व है।" [caption id="attachment_92336" align="alignnone" width="1200"]
Indian community in Canada[/caption] साइप्रस में सम्मान मिलने पर क्या बोले प्रवासी भारतीय? तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में साइप्रस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस सरकार ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित है। साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस- 3 से नवाजा। बता दें कि, अब तक लगभग 23 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। वहीं, इस सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को नवाजे जाने पर कनाडा में रह रहे प्रवासी भारतीयों का कहना है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले 11 साल में भारत कितना आगे बढ़े चुका है, इसे पूरी दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री जब पिछली बार कनाडा आए थे, उस समय और वर्तमान समय में बहुत कुछ बदल गया है। कनाडा भी इसे मान रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा, इसे उन्होंने साबित करके भी दिखाया है। इसका असर भी दिख रहा है। पूरी दुनिया भी इसे देख रही है। 23 देशों का सर्वोच्च सम्मान मिलना यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मैं तो गुजरात से हूं तो हमारे लिए ये और गर्व की बात है।" [caption id="attachment_92341" align="alignnone" width="1200"]
Indian community in Canada[/caption] G-7 में भारत को किस लिए बुलाया गया? कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी माना है कि वर्तमान समय में भारत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। भारत बहुत तेजी से आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। G-7 समिट में भारत को बुलाए जाने पर कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय की महिलाओं का कहना है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बुलाया गया क्योंकि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी को बुलाया ही जाना चाहिए था। क्योंकि भारत में यंग स्किल बहुत ज्यादा है और कनाडा में नेचुरल संसाधन है। दोनों देशों के सहयोग से हम बहुत आगे बढ़ सकते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों का कोलैबरेशन दुनिया के लिए भी बेहतर साबित हो सकता है।" [caption id="attachment_92340" align="alignnone" width="1200"]
Indian community in Canada[/caption] क्या कनाडा में भी हाउडी मोदी का होगा आयोजन? कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से जब हिंद फर्स्ट चैनल प्रमुख डॉ. विवेक भट्ट ने पूछा कि क्या कनाडा में भी 'हाउडी मोदी' जैसे कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस सवाल के जवाब में प्रवासी भारतीयों ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे को लेकर हमें भी बहुत उत्सुकता थी। प्रधानमंत्री के लिए हम भी कार्यक्रम आयोजित करना चाहते थे। हम सभी यह सोच रहे थे कि मोदी जी के लिए क्या करें और क्या न करें, लेकिन कम समय होने के कारण इस बार यह संभव नहीं हो पाया है। यहां भारतीय समुदाय के एक-एक लोगों के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रैंड वेलकम करने की उत्सुकता थी। हम अगली बार कोशिश करेंगे कि 'हाउडी मोदी' से भी बड़े स्तर पर कनाडा में कार्यक्रम करें। यह दोनों देशों के लिए भी बेहतर होगा।" [caption id="attachment_92339" align="alignnone" width="1442"]
Indian community in Canada[/caption] वर्तमान समय में भारत से सबसे अधिक यंग टैलेंट प्रधानमंत्री के कनाडा दौरे से कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय (Indian community in Canada) के लोगों को विशेष उम्मीदें हैं। लंबे समय के बाद कनाडा दौरे से प्रवासी भारतीयों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही प्रवासी भारतीयों का कहना है, "वर्तमान में भारत में बहुत अधिक टैलेंट है। ऐसे में भारत के यंग टैलेंट यहां (कनाडा) आकर कंट्रीब्यूट कर सकते हैं तो यहां भी स्किल डेवलपमेंट विकसित होगा। भारत के यंग टैलेंट के लिए कनाडा में बहुत कुछ करने को है।" [caption id="attachment_92338" align="alignnone" width="1200"]
Indian community in Canada[/caption] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया को दे सकते हैं नया दशा और दिशा कनाडा में रह रही एक अन्य भारतीय महिला का कहना है, "भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि दोनों देशों के बीच कई बार वार्ता करने की कोशिश की गई, लेकिन भारत में पिछले कुछ समय से कुछ न कुछ होने के चलते यह संभव नहीं हो पाया। ऐसे में उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में एक बार फिर से मजबूती आएगी। अगर दोनों देशों के बीच एक बार फिर से द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो जाए तो भविष्य के लिए अच्छा रहेगा। इसके साथ ही व्यापार और अन्य क्षेत्रों में एक बार फिर से सब कुछ ठीक हो जाए तो यह दोनों देशों के साथ दुनिया के लिए बेहतर रहेगा। हम कह सकते हैं कि एकमात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही हैं जो भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को आने वाले दिनों में दशा और दिशा दे सकते हैं।" [caption id="attachment_92337" align="alignnone" width="1200"]
Indian community in Canada[/caption] भारत और कनाडा की पढ़ाई में क्या है अंतर? इसी तरह से भारत से कनाडा में अल्बर्टा यूनिवर्सिटी में पढ़ने गई छात्रा का कहना है, "मैं भी भारत से यहां पढ़ने आई थी। यहां की इंजीनियरिंग और यहां की एजुकेशन बहुत ही ज्यादा प्रैक्टिकल है। यहां की प्रैक्टिकैलिटी​ इंडियन एजुकेशन में बहुत हेल्प करेगी। यहां IIT एलुमिनाई ग्रुप है। भारत से बहुत सारे आईआईटियन आगे की पढ़ाई के लिए यहां आए थे, सबका यह मानना है कि हमारी थ्योरेटिकल एजुकेशन बहुत अच्छी है लेकिन प्रैक्टिकल एजुकेशन कहीं न कहीं बहुत कम है। ऐसे में उस गैप को कम करने के लिए अगर यहां की यूनिवर्सिटी भारत में और भारत की यूनिवर्सिटी में कनाडा में खोलते हैं तो एजुकेशन बहुत अच्छी हो जाएगी।" [caption id="attachment_92323" align="alignnone" width="1200"]
Hind First Network Channel Head Dr. Vivek Bhatt
Hind First Network Channel Head Dr. Vivek Bhatt[/caption] (हिंद फर्स्ट नेटवर्क के चैनल हेड डॉ. विवेक भट्ट कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन कवर कर रहे हैं। 15+ वर्षों के पत्रकारिता करियर के साथ, उन्होंने भारत से जुड़ी 18 से अधिक उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय बैठकों को कवर किया है।)​  ये भी पढ़ें: PM Modi Canada Visit: कनाडा में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होने की उम्मीद ये भी पढ़ें:  G-7 Summit 2025: सवालों के घेरे में G-7 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा, आखिर नो फ्लाई जोन में कैसे घुसा विमान?
Amit

Amit

Next Story