भारत के स्पेस सेक्टर को मिली नई दिशा, पीएम मोदी ने विक्रम-I किया लॉन्च

Surya Soni
Published on: 27 Nov 2025 6:02 PM IST
भारत के स्पेस सेक्टर को मिली नई दिशा, पीएम मोदी ने विक्रम-I किया लॉन्च
X
Private Space Rocket Vikram-1: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हैदराबाद में स्कायरूट एयरोस्पेस के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन किया और कंपनी के पहले ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-1 का वर्चुअली अनावरण किया। स्काईरूट भारत की अग्रणी निजी अंतरिक्ष कंपनी है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के पूर्व-छात्र और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक हैं और अब उद्यमी बन गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''देश के युवा भारत के स्पेस सेक्टर को नई दिशा दे रहे हैं। भारत के पास स्पेस सेक्टर में ऐसी क्षमताएं हैं, जो फिलहाल दुनिया के कुछ ही देशों के पास हैं। पिछले 6-7 सालों में हमने स्पेस को खुला, सहयोगी और इनोवेशन से भरा इकोसिस्टम बना दिया।'' उन्होंने हैदराबाद में स्काईरूट एयरोस्पेस के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन किया और बताया कि भारत में 300 से ज्यादा स्पेस स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं।

युवाओं के लिए होंगे बड़े अवसर

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ''सरकार ‘नेशनल रिसर्च फाउंडेशन’, ‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन’ और 1 लाख करोड़ रुपये के रिसर्च और इनोवेशन फंड जैसे प्रयासों के जरिए युवाओं के लिए बड़े अवसर खोल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्पेस सेक्टर में भारत की क्षमताएं दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों के बराबर हैं और पिछले छह-सात वर्षों में इस क्षेत्र को खुला और नवाचार-प्रधान बनाया गया है।

अत्याधुनिक सुविधा से युक्त कैंपस

पीएम मोदी ने स्काईरूट के पहले ऑर्बिटल रॉकेट, विक्रम-I को भी लॉन्च किया। इसमें सैटेलाइट को ऑर्बिट में लॉन्च करने की क्षमता है। अत्याधुनिक सुविधा वाले इस कैंपस में मल्टीपल लॉन्च व्हीकल को डिजाइन करने, डेवलप करने, इंटीग्रेट करने और टेस्ट करने के लिए लगभग 2,00,000 स्क्वायर फीट का वर्कस्पेस होगा, जिसमें हर महीने एक ऑर्बिटल रॉकेट बनाने की क्षमता होगी।
ये भी पढ़ें:
कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट
Surya Soni

Surya Soni

Next Story