Saturday, July 5, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

योगी का झारखंड में आलमगीर आलम पर तीखा हमला, औरंगजेब से की तुलना

योगी का झारखंड में आलमगीर आलम पर तीखा हमला, औरंगजेब से की तुलना
featured-img
सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड के कोडरमा में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। अपने संबोधन में उन्होंने झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की तुलना औरंगजेब से की है। उन्होंने कहा कि आज क्या हो रहा है झारखंड में, मैं देख रहा था कि एक आलमगीर आलम थे। उन्होंने आगे कहा कि जैसे औरंगजेब ने देश को लूटा था, देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट किया था। वैसे आलमगीर ने झारखंडवासियों के पैसे को लूटा है, उनके घर से गड्डियां निकली हैं।

छठ महापर्व की शुभकामनाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दी है। वहीं चुनाव को लेकर सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा को लेकर पहले लोग क्या कहते थे, लेकिन नतीजे क्या आए? ये सभी लोगों ने देखा है।

माफियों को खत्म कर देगी बीजेपी

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि माफिया का उपचार केवल बीजेपी है। 2017 से पहले यूपी में माफिया सीना तानकर चलते थे, जिनके लिए गरीब की कोई कीमत नहीं थी, नौजवान की कोई कीमत नहीं थी, बहन-बेटियों का सम्मान नहीं था। लेकिन 2017 के बाद जब यूपी के बुलडोजर ने चलना प्रारंभ किया, आज आप देखते होंगे कि दुर्दांत भू-माफिया यूपी की धरती को छोड़ चुके हैं, कुछ तो जेल में हैं, कुछ तो राम नाम सत्य है कि यात्रा पर भी चले गए हैं।

झारखंड के युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये सरकार सरकारी नौकरियां नहीं दे पाए थे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी झारखंड में पांच साल के अंदर पांच लाख नौजवानों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने को कह रही है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी देश की सुरक्षा की गारंटी है, बीजेपी देश के स्वाभिमान की गारंटी है। बीजेपी विरासत और विकास के सम्न्वय की गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि आप लोग एक बार अयोध्या आइए। जब ये कांग्रेस के लोग थे, तब अयोध्या में कितनी खराब व्यवस्था थी, अराजकता थी। राम मंदिर निर्माण नहीं हो, इसके लिए रोड़े अटकाए जाते थे। लेकिन अयोध्या में पांच सौ वर्षों के बाद आपने भव्य दीपोत्सव देखा होगा। हर भारतवासी के लिए इससे ज्यादा सम्मान और क्या हो सकता है।

मथुरा को लेकर कही बड़ी बात

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या में एक बात कही थी कि ये तो एक शुरुआत है, शुरुआत, आपने इशारा समझ लिया होगा। उन्होंने कहा कि हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने जनता से कहा कि आप सभी को काशी, अयोध्या और मथुरा में दर्शन के लिए आह्वान करता हूं।

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज