नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Surgical Strikes : सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी संग्राम, चन्नी के बयान से बौखलाए रैना, दे डाला करारा जवाब!

बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, चन्नी की टिप्पणी पर रैना का पलटवार...कहा, सेना के पराक्रम पर शक देशद्रोह है!
07:41 AM May 03, 2025 IST | Rajesh Singhal

Surgical Strikes :बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर देश के साथ गद्दारी कर रही है। रैना ने कहा, “कांग्रेस ने भारतीय सेना के साहस और सम्मान पर सवाल उठाए हैं।(Surgical Strikes ) यह पार्टी देशद्रोहियों का समूह है, और देश इसे कभी माफ नहीं करेगा।” इससे पहले, कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे, लेकिन बाद में अपने बयान से पीछे हट गए।

चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता चन्नी ने  भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सत्यता पर सवाल उठाए। हालांकि, आलोचना के बाद उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने इस संबंध में कोई सबूत नहीं मांगा था। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद चन्नी ने कहा कि सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के 10 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने और सिंधु जल संधि को स्थगित करने जैसे कदमों का कोई प्रभाव नहीं है। चन्नी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि 40 भारतीय सैनिक मारे गए थे, और चुनाव के समय सरकार ने कार्रवाई का दावा किया। उन्होंने कहा, “हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए। अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा?”

चन्नी ने अपने बयान से पलटा

चन्नी के बयान पर बीजेपी द्वारा हमले के बाद, उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के संबंध में किसी सबूत की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि इस दुखद समय में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। अगर सरकार पाकिस्तान की जल आपूर्ति बाधित करती है या कोई अन्य कार्रवाई करती है, तो हम उसके साथ खड़े हैं।

 

ये भी पढ़ें:

भोपाल लव जिहाद: फरहान का खौफनाक खुलासा, हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने का था प्लान, SIT अब फंडिंग की जांच में जुटी

पहलगाम पर PM मोदी के ‘एक्शन मोड’ से हरकत में UNSC, बड़ी कार्रवाई के अंदेशे से पहले ही बुलाई आपात बैठक

Tags :
Army RespectBJP AttackChanni StatementCongress Controversycongress vs bjpDeshbhaktiindian armyNationalismpolitical dramaPolitical WarRavinder RainaStrike Proof DemandSurgical Strikeकांग्रेस बनाम बीजेपीचरणजीत चन्नीदेशभक्तिभारतीय सेनारविंदर रैनाराष्ट्रवादसर्जिकल स्ट्राइकसियासी घमासानसेना का सम्मान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article