• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भुज से पीएम मोदी की गर्जना: 82,950 करोड़ की सौगात, आतंकवाद और विदेशी नीति पर कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की धरती से एक बार फिर विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा का बिगुल बजाने वाले हैं। लेकिन इस बार ये दौरा केवल योजनाओं के लोकार्पण तक सीमित नहीं है — यह एक रणनीतिक और प्रतीकात्मक मिशन...
featured-img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की धरती से एक बार फिर विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा का बिगुल बजाने वाले हैं। लेकिन इस बार ये दौरा केवल योजनाओं के लोकार्पण तक सीमित नहीं है — यह एक रणनीतिक और प्रतीकात्मक मिशन है, जिसमें भारत की कूटनीतिक ताकत, आर्थिक आत्मनिर्भरता और सीमाओं की सुरक्षा का संदेश गूंजेगा।

भुज से पाकिस्तान को चेतावनी, देश को भरोसा

पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। अब, प्रधानमंत्री मोदी खुद पाकिस्तान बॉर्डर के पास भुज से खड़े होकर एक साफ और सख्त संदेश देने वाले हैं — "भारत अब चुप नहीं रहेगा"। गुजरात के कच्छ, पाटण और बनासकांठा जैसे सीमावर्ती जिलों में इस दौरे को लेकर खास उत्साह है क्योंकि ये क्षेत्र सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी नीति से जुड़े हुए हैं।

₹82,950 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

इस दौरे में पीएम मोदी गुजरात को देने वाले हैं विकास का सबसे बड़ा तोहफा, जिसमें कई जिलों में बुनियादी ढांचे, रेलवे, ऊर्जा और नगरीय योजनाओं की घोषणाएं शामिल हैं:

  • दाहोद: ₹24,000 करोड़ की रेलवे और मल्टी सेक्टोरल योजनाएं
  • भुज: ₹53,414 करोड़ की 33 बड़ी परियोजनाएं
  • गांधीनगर: ₹5,536 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

वडोदरा से अहमदाबाद तक देशभक्ति से भरा रोड शो

पीएम मोदी के स्वागत में वडोदरा से लेकर अहमदाबाद तक एक विशाल और भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है। वडोदरा में महिला शक्ति प्रधानमंत्री का पारंपरिक स्वागत करेंगी। इसके बाद पीएम मोदी रोड शो करते हुए दाहोद और भुज के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम को वे अहमदाबाद लौटेंगे जहां 6:30 बजे उनका ग्रैंड वेलकम होगा, जो गुजरात की जनता की प्रधानमंत्री के प्रति भावना और भरोसे का प्रतीक होगा।

IMF बनाम भारत: दो देशों की दो तस्वीरें

जहां एक ओर पाकिस्तान IMF से 1 बिलियन डॉलर की भीख मांग रहा है, वहीं भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर चुका है। पीएम मोदी का यह दौरा इस फर्क को भी दिखाने का जरिया बन गया है। यह केवल भारत की आर्थिक मजबूती नहीं दिखाता, बल्कि ये संदेश भी देता है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख अब और भी स्पष्ट और आक्रामक हो चुका है।

नए भारत ही हुंकार है पीएम मोदी का गुजरात दौरा

पीएम मोदी का यह गुजरात दौरा केवल सड़कें, पुल और रेलवे परियोजनाएं लेकर नहीं आया है — यह दौरा है विश्वास का, राष्ट्रवाद का, और एक दृढ़ इच्छाशक्ति का, जो भारत को विश्व पटल पर मजबूती से खड़ा कर रहा है। भुज से उठने वाली यह गर्जना न केवल भारतवासियों को गर्व से भरने वाली है, बल्कि दुनिया को ये बताने वाली है कि "नया भारत अब किसी के आगे झुकता नहीं, केवल आगे बढ़ता है!"

यह भी पढ़ें:

हमारे पास समय सीमित और लक्ष्य हैं बड़े, किस बारे में बोले पीएम मोदी?

कोच्चि: समंदर में डूबने लगा था विदेशी जहाज, भारतीय कोस्टगार्ड ने फरिश्ता बनकर कैसे बचाई 21 जिंदगियां?

कम से कम साइन तो तमिल में करो, पीएम मोदी ने किस पर कसा तंज?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज