नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल, पूछा...क्या पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद सभी आतंकी मारे गए?

कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया, पूछा- क्या पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद कोई आतंकी बचा?
01:45 PM May 07, 2025 IST | Rajesh Singhal

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के 15 दिन बाद मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया और अपनी बौखलाहट में उसने रातभर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। अब इस स्ट्राइक के बाद विपक्षी नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता ने कहा कि कहा कि पाकिस्तान को इससे भी कड़ा और मजबूत जवाब देना चाहिए था।

जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी?

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "इससे भी कड़ा और मजबूत जवाब दिया जाना चाहिए था, जो हुआ वह बहुत ही न्यूनतम है। हमारी सेना ने वही किया जो भारत सरकार ने उन्हें निर्देशित किया। लेकिन सवाल फिर भी बना हुआ है क्या हर एक आतंकवादी मारा गया? क्या अब फिर कभी पहलगाम जैसा हमला नहीं होगा? इसके आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आतंकियों की बची हुई जमीन भी खत्म कर दी जाएगी। अगर वाकई ऐसा हुआ है, तो यह अच्छी बात है।"

9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला

भारत ने जिन 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, उनमें से 4 पाकिस्तान में थे और 5 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कैंपों में आतंकियों को ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तानी सेना और ISI ने अपने स्पेशल फोर्स SSG की मदद ली थी। साथ ही, उन्हें हथियार और दूसरी जरूरी चीजें भी मुहैया कराई गई थीं।

यह भी पढ़ें :

Operation Sindoor: एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, आतंकी ठिकाने तबाह, सड़कों पर सेना और एंबुलेंस की भीड़!

“सिंधु के पानी से ऑपरेशन सिंदूर तक…” 15 दिन में भारत के 15 एक्शन…और तोड़ दी पाकिस्तान की कमर!

Tags :
Airstrike AftermathCongress Leader Rashid AlviCongress reactionindian armyOperation SindoorOperation Sindoor QuestionsOperation SuccessPakistan AirstrikePakistan ChaosPolitical ResponseTerrorist CampsTerrorist EliminationTerrorist Killएयरस्ट्राइककांग्रेस नेताकांग्रेस नेता राशिद अल्वीपाकिस्तान एयरस्ट्राइकभारतीय सेना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article