• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद PM मोदी ने रद्द किया कश्मीर दौरा": खड़गे के बयान से मचा बवाल, BJP ने बताया 'मीर जाफर!

रांची में खड़गे का दावा: पहलगाम हमले से पहले पीएम को मिली थी खुफिया चेतावनी, BJP ने बयान को विश्वासघात और राष्ट्रविरोधी करार दिया।
featured-img

झारखंड की राजधानी रांची में 'संविधान बचाओ रैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक चौंकाने वाला विवादित दावा किया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से तीन दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों ने प्रधानमंत्री मोदी को चेतावनी दी थी, जिसके बाद उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था। खड़गे ने सवाल उठाया कि "जब पीएम को खतरे की जानकारी थी, तो आम जनता को क्यों नहीं बताया गया?"

"इंटेलिजेंस फेलियर की जिम्मेदारी लें": खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने भाषण में तीखे शब्दों में कहा कि 22 तारीख को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए। सरकार खुद मान रही है कि इंटेलिजेंस फेलियर हुआ है। जब आप चूक को मान रहे हैं तो इतने लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी आपको लेनी चाहिए।" उन्होंने आगे यह भी कहा कि अखबारों में खबर आई थी कि हमले से तीन दिन पहले ही इंटेलिजेंस रिपोर्ट पीएम को भेजी गई थी और इसीलिए उन्होंने कश्मीर जाने का कार्यक्रम रद्द किया था।"

BJP का पलटवार:"खड़गे आज के मीर जाफर"

खड़गे के इस बयान पर BJP नेता सीआर केसवन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज एक विश्वासघाती बयान दिया है जो आज के मीर जाफर जैसा है। पीएम मोदी के खिलाफ उनका जहरीला, आधारहीन और बेमतलब का बयान बेहद निंदनीय है।" केसवन ने मांग की कि खड़गे को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि उन्हें ऐसी जानकारी कहां से मिली।

क्या था पीएम मोदी का कश्मीर दौरा कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 19 अप्रैल को कश्मीर जाना था, जहां वह वंदे भारत ट्रेन समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले थे। हालांकि, इस दौरे को अचानक रद्द कर दिया गया था। पहलगाम हमले के समय पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे, जिसे वह घटना के बाद बीच में ही छोड़कर लौट आए थे।

जाति जनगणना और आरक्षण पर खड़गे का पत्र

इस मौके पर खड़गे ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने तीन प्रमुख सुझाव दिए हैं:

1.आरक्षण की 50% सीमा खत्म की जाए

1.जातिगत जनगणना के लिए तेलंगाना मॉडल अपनाया जाए

3.निजी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण लागू किया जाए

झारखंड की राजनीति पर भी दिया जोर

खड़गे ने झारखंड में JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि "हम सभी जनता से किए वादे निभा रहे हैं। हमारी सरकार के मंत्री, विधायक सभी मिलकर जनता के लिए अच्छे से काम कर रहे हैं।" यह खड़गे का झारखंड में गठबंधन सरकार बनने के बाद पहला दौरा था।

यह भी पढ़ें:

देशभर में मॉक ड्रिल का बिगुल! यूपी, दिल्ली, बिहार समेत इन 244 जिलों में कल बजेगा सायरन – देखिए पूरी लिस्ट, कहीं आपका इलाका तो नहीं?

देशभर में मॉक ड्रिल से पहले हलचल तेज! पीएम मोदी और NSA डोभाल ने की गोपनीय मीटिंग, कुछ बड़ा होने की आहट?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज