नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

KCR को भगवान कहने वाली कविता का बागी लेटर वायरल – तेलंगाना की राजनीति में भूचाल!

तेलंगाना की राजनीति में इन दिनों कुछ ऐसा चल रहा है, जिसे नाटक भी कह सकते हैं और सत्ता की शतरंज पर बिछती नई चालें भी। भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और केसीआर (K. Chandrashekhar Rao) की बेटी के....
01:09 PM May 24, 2025 IST | Sunil Sharma
तेलंगाना की राजनीति में इन दिनों कुछ ऐसा चल रहा है, जिसे नाटक भी कह सकते हैं और सत्ता की शतरंज पर बिछती नई चालें भी। भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और केसीआर (K. Chandrashekhar Rao) की बेटी के....

तेलंगाना की राजनीति में इन दिनों कुछ ऐसा चल रहा है, जिसे नाटक भी कह सकते हैं और सत्ता की शतरंज पर बिछती नई चालें भी। भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और केसीआर (K. Chandrashekhar Rao) की बेटी के. कविता ने अपने ही पिता को जो चिट्ठी लिखी, वह अब सूबे की राजनीति को हिलाने का काम कर रही है।

अंदरूनी कलह या सियासी स्क्रिप्ट?

के. कविता का दावा है कि उन्होंने यह पत्र दो हफ्ते पहले लिखा था – वो भी केवल एक निजी संवाद के तौर पर। लेकिन जैसे ही यह लेटर लीक हुआ, पार्टी के भीतर की दरारें जगज़ाहिर हो गईं। कविता ने इस चिट्ठी में साफ कहा कि केसीआर जैसे “भगवान” आजकल “शैतानों” से घिरे हुए हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि पार्टी बीजेपी पर खुलकर हमला नहीं कर रही, जिससे कार्यकर्ताओं और आम जनता में नाराजगी है। अब सवाल उठ रहा है — क्या यह केवल एक आंतरिक मतभेद है या कोई बड़ी रणनीति की शुरुआत?

बीआरएस का भविष्य: क्या बीजेपी में विलय की आहट?

चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आने वाले समय में BRS का भारतीय जनता पार्टी में विलय हो सकता है। ये सिर्फ अफवाहें हैं या इसके पीछे वाकई कोई पटकथा तैयार हो रही है – यह आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन एक बात तो तय है, के कविता का यह पत्र तेलंगाना की राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है।

कविता ने क्या लिखा?

पत्र में उन्होंने 27 अप्रैल को वारंगल में हुई सिल्वर जुबली रैली का जिक्र किया। वहां केसीआर ने मात्र दो मिनट का भाषण दिया, जिसे कविता ने बेहद कमजोर बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर बीजेपी के खिलाफ खुलकर बोला जाना चाहिए था। यानी उनकी नाराजगी सिर्फ लीक से नहीं, पार्टी की नर्म रणनीति से भी है।

लीक पर फूटा कविता का गुस्सा

पत्र के लीक होने पर कविता ने कहा कि पहले भी उन्होंने कई बार अपने पिता को सुझाव दिए हैं, लेकिन इस बार पार्टी के भीतर ही किसी ने इसे जानबूझकर बाहर किया है। उनका मानना है कि यह "अंदर के गुप्तचरों" का काम है और पार्टी को अब तय करना होगा कि ऐसे लोगों से कैसे निपटना है।

बीजेपी की प्रतिक्रिया: “सब ड्रामा है!”

इस पूरी घटना को बीजेपी एक सोचा-समझा ड्रामा बता रही है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने इसे पूरी तरह दिखावा करार दिया। उनके अनुसार, BRS एक डूबता जहाज़ है और यह सब उसी की बौखलाहट है।

यह भी पढ़ें:

डांसर के साथ अश्लील हरकत करते BJP नेता का वीडियो हुआ वायरल, जानिए अब सफ़ाई देते हुए क्या बोले?

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी अब बनेगी देशभक्ति का कारवां, आज से पूरे देश में BJP की 'तिरंगा यात्रा' होगी शुरू…

क्या अजित और शरद पवार के बीच खत्म हो गई दुश्मनी? सुप्रिया सुले के बयान से मची हलचल

Tags :
BJP reactionBRS crisisBRS infightingK Kavitha letterKCR daughterTelangana political turmoilTelangana Politicsके कविता पत्रकेसीआर बेटीतेलंगाना राजनीतिबीआरएस संकट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article