बीजेपी vs कांग्रेस: भारत-पाक मुद्दे पर छिड़ा पोस्टर युद्ध, राहुल-मोदी को लेकर किसने क्या कहा?
राजनीतिक रंगमंच पर भारत-पाकिस्तान विवाद एक बार फिर गरमा गया है। BJP और कांग्रेस के बीच छिड़े इस नए विवाद ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक विवादास्पद पोस्टर जारी कर राहुल गांधी को पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ दिखाया, जिस पर कांग्रेस ने तुरंत पलटवार करते हुए पीएम मोदी के लाहौर में नवाज शरीफ के साथ बिरयानी खाने की याद दिला दी। यह विवाद ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी के सवालों के बाद तेज हुआ है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर पर पाकिस्तान को पहले से सूचित करने का आरोप लगाया था।
राहुल गांधी का एजेंडा पाकिस्तान के हितों का संरक्षण?
BJP नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक नहीं कि राहुल गांधी पाकिस्तान के हितों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने राहुल पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल उठाने और भारतीय वायुसेना के नुकसान को लेकर "अनावश्यक सवाल" पूछने का आरोप लगाया। BJP के पोस्टर में 'वन एजेंडा' लिखकर राहुल और पाकिस्तानी सेना प्रमुख को एक साथ दिखाया गया, जिसे कांग्रेस ने "निर्लज्ज राजनीति" बताया।
It is not surprising that Rahul Gandhi is speaking the language of Pakistan and its benefactors. He hasn’t congratulated the Prime Minister on the flawless #OperationSindoor, which unmistakably showcases India’s dominance. Instead, he repeatedly asks how many jets we lost—a… pic.twitter.com/BT47CNpddj
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025
कांग्रेस ने याद दिलाई मोदी जी की बिरयानी डिप्लोमेसी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने BJP के आरोपों का जवाब देते हुए ऐतिहासिक उदाहरण पेश किए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को मिले 'निशान-ए-पाकिस्तान' सम्मान, पीएम मोदी का अचानक लाहौर जाना और लाल कृष्ण आडवाणी के पाकिस्तान दौरे का जिक्र किया। बिहार कांग्रेस ने मोदी और नवाज शरीफ की तस्वीर वाला पोस्टर जारी कर 'एक बिरयानी' लिखकर BJP को चिढ़ाने की कोशिश की। वहीं खेड़ा ने कहा कि जयशंकर जी ने खुद कहा था कि उन्होंने पाकिस्तान को ऑपरेशन की जानकारी दी थी। क्या यही कारण है कि मसूद अजहर और हाफिज सईद बच निकले?
ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल के सवाल
यह विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर के इस बयान पर सवाल उठाया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचित कर दिया था। राहुल ने इसे "राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़" बताते हुए पूछा कि हमने कितने विमान खोए? क्योंकि पाकिस्तान को पहले से पता था! उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने उन पर "सेना के मनोबल को कमजोर करने" का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने इसे "जनता को सच बताने का प्रयास" बताया।
EAM Jaishankar’s silence isn’t just telling — it’s damning.
So I’ll ask again: How many Indian aircraft did we lose because Pakistan knew?
This wasn’t a lapse. It was a crime. And the nation deserves the truth. https://t.co/izn4LmBGJZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2025
पार्टियों की राजनीति या राष्ट्रहित?
इस पूरे विवाद ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत-पाकिस्तान मुद्दा देश की राजनीति में कितना संवेदनशील है। जहां बीजेपी राहुल गांधी को "पाकिस्तान का एजेंट" साबित करने में जुटी है, वहीं कांग्रेस बीजेपी नेताओं के पाकिस्तान संबंधों को उजागर कर रही है। सच्चाई चाहे जो भी हो, लेकिन यह तय है कि आने वाले दिनों में यह विवाद और गरमाएगा, खासकर जब 2024 के चुनाव नजदीक हैं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर यह 'पोस्टर वॉर' जारी है और दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में व्यस्त हैं!
यह भी पढ़ें:
ज्योति से लेकर गजाला तक… कौन हैं वो 11 चेहरे जिन्हें पुलिस मान रही है जासूसी नेटवर्क का हिस्सा?
.