नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राहुल गांधी पर गरजे हरिवंश, कहा– ‘इतिहास खोलूं तो कांग्रेस जवाब नहीं दे पाएगी’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले कर रहे हैं, लेकिन अब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब दे...
08:00 PM May 23, 2025 IST | Sunil Sharma
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले कर रहे हैं, लेकिन अब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब दे...

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले कर रहे हैं, लेकिन अब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब दे दिया है। हरिवंश ने दो टूक कहा कि अगर कांग्रेस इतिहास की बात करना चाहती है, तो उनके पास 2004 से 2014 के बीच की ऐसी 2500 घटनाओं की सूची है, जिन पर तत्कालीन यूपीए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

ब्रह्मा चेलानी की रिपोर्ट का जिक्र

हरिवंश ने एक सनसनीखेज घटना का हवाला देते हुए कहा कि 2013 में जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में आतंकियों ने भारतीय जवानों के सिर काट दिए थे। उस वक्त देश के प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर थे और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने वाले थे। इस भयावह घटना को जनता से छिपा लिया गया। उन्होंने कहा, “ब्रह्मा चेलानी जैसे रणनीतिक विशेषज्ञ ने तब खुलासा किया था, लेकिन सरकार ने न तो कोई सख्त प्रतिक्रिया दी और न ही देश को सच्चाई बताई।”

"2500 घटनाएं... अगर मैं गिनाना शुरू कर दूं"

हरिवंश का बयान राहुल गांधी के हालिया ट्वीट के जवाब में आया है, जिसमें राहुल ने पीएम मोदी से सवाल किया था कि उन्होंने पाकिस्तान के बयानों पर कैसे भरोसा किया और अमेरिका के दबाव में ऑपरेशन सिंदूर के समय क्यों झुके। इस पर हरिवंश ने करारा जवाब देते हुए कहा, “अगर हम अतीत की बात करें तो मैं 2004 से 2014 तक की 2500 ऐसी घटनाएं बता सकता हूं जिनमें कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार चुप रही। देश को मजबूत नेतृत्व की जरूरत थी, लेकिन उस समय सिर्फ चुप्पी दिखाई दी।”

"इतिहास से खेलोगे, तो इतिहास बोलेगा"

हरिवंश ने बिना नाम लिए राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस इतिहास के पन्ने पलटना चाहती है, तो उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि उनके कार्यकाल में भी कई ऐसी घटनाएं दर्ज हैं, जिन्हें जनता भूलना नहीं चाहती। उनका कहना था कि एनडीए अब विपक्ष के हर आरोप का जवाब तथ्यों और तीखे तर्कों से देगा। ये बयान साफ इशारा करते हैं कि सियासी टकराव अब और भी तेज होने वाला है।

यह भी पढ़ें:

विदेशी धरती पर देश का अपमान करना राहुल गांधी की पुरानी आदत है: बीजेपी

BJP आईटी सेल प्रमुख ने कहा- पाक की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी, पढ़ें पूरी खबर

"मोदीजी ने दिया अमेरिकी टैरिफ का करारा जवाब": कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान

Tags :
Harivansh on Rahul GandhiHarivansh on Rahul Gandhi"/> <meta name="news_keywords" content="Rahul GandhiHarivansh Singhindia pak warKeran beheading 2013Modi-Pakistan rowOpreation Sindoorrahul gandhiUPA era incidents

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article