बिहार चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी
BJP MLA Resignation: बिहार में आने वाले दिनों में राजनीतिक सरगर्मियां परवान पर रहेगी। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी पार्टियों ने अपनी ताकत लगा दी है। अब बिहार में चुनाव से पहले भाजपा के लिए बुरी खबर है। बिहार भाजपा में दिग्गज नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले पूर्व विधायक जनार्दन यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। राजनीति के जानकार इसको बीजेपी के लिए बिहार में बड़ा झटका मान रहे हैं। भाजपा से इस्तीफा देते हुए पूर्व विधायक जनार्दन यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है।
लगातार उपेक्षा पर भी नाराजगी जताई
भाजपा के दिग्गज नेता जनार्दन यादव चार बार के विधायक रहे हैं। उन्होंने भाजपा पार्टी से इस्तीफा ऐसे समय दिया हैं, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार का दौरा करेंगे। पूर्व भाजपा विधायक जनार्दन यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। इसके साथ ही उन्होंने लगातार उपेक्षा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ''पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई पूछ नहीं है।''
अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे
अगले महीने की शुरुआत में इलेक्शन कमीशन चुनाव तारीखों का एलान कर सकता हैं। ऐसे में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के प्रवास पर शुक्रवार को बिहार पहुंच रहे हैं। शाह अपने इस दौरे में बेतिया, पटना, समस्तीपुर और अररिया में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव