बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक कल, राहुल गांधी और खरगे होंगे शामिल
Bihar Elections 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत लगा रखी है। राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा के तहत अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की मंगलवार को दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राहुल गांधी और खरगे सहित बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होंगे। बता दें इस बार बिहार में एक बार फिर कांग्रेस और राजद एक साथ चुनावी मैदान में नज़र आ रही है।
कांग्रेस की बड़ी बैठक कल
बिहार चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही है। फिलहाल सीट बंटवारों को लेकर मीटिंग के दौर शुरू हो गए है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने बैठक बुलाई है। मंगलवार की शाम दिल्ली में राहुल गांधी और खरगे बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार आरजेडी कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, ऐसे में कांग्रेस के खाते में गठबंधन के तहत कम सीटें जा सकती है।
महागठबंधन के नेताओं की हुई बैठक
दिल्ली में मंगलवार को होने वाली कांग्रेस की बड़ी बैठक से पहले शनिवार को सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के नेताओं की एक बड़ी बैठक हुई थी। बैठक के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा था कि सभी दलों को कुछ सीटें छोड़नी पड़ेंगी और गठबंधन में शामिल बाकी राजनीतिक दलों के साथ तालमेल बिठाना होगा।
अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं चुनाव
बिहार में नितीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अगले विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं। कुछ एक-दो महीनों में बिहार में चुनाव आचार संहिता लग सकती हैं। अब तेज प्रताप के इस कदम से आरजेडी को कितना नुकसान होगा ये देखने वाली बात होगी।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में NDA के लिए सीट बंटवारा होगा मुश्किल, किस पार्टी को कितनी सीटें?
बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए
.