Bihar Election 2025: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें किस सीट पर कौन होगा प्रत्याशी
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ रही हैं। करीब 20 दिनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होगा। दो दिन पहले बिहार में NDA ने सीटों का बंटवारा किया था। ऐसे में मंगलवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। भाजपा ने पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। बता दें बिहार में इस बार भाजपा 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।
9 महिला प्रत्याशियों को मिला टिकट
इस बात बीजेपी ने पहली लिस्ट में कई पुराने चेहरों को फिर से टिकट दिया हैं। जबकि कई विधायकों के टिकट काट दिए। वहीं पहली सूची में 71 उम्मीदवारों में 9 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया गया हैं। बेतिया से रेणु देवी, परेहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारसलीगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह को टिकट मिला है।
सम्राट चौधरी तारापुर से लड़ेंगे चुनाव
भाजपा ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को टिकट दिया हैं। वो तारापुर से चुनावी मैदान पर उतरेंगे। जबकि विजय सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया है। इनके अलावा राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। बता दें यह सूची केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी की गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।
NDA ने इस प्रकार किया सीटों का वितरण
बिहार विधानसभा को लेकर अगले महीने चुनाव होने जा रहे हैं। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं, जिसको लेकर रविवार को NDA ने सीटों का वितरण पूरा किया। इस बार बिहार में बीजेपी और जेडीयू को बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि चिराग पासवान की LJP (R) 29 सीटों पर चुनाव लड़ना तय किया हैं। वहीं उपेंद्र कुशवाहा की RLM- 6 सीटों पर और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़ें:
बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे
गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त