नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नो-रिपीट फॉर्मूले पर आप? केजरीवाल ने 31 में से 18 विधायकों के टिकट काटे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी नो-रिपीट फॉर्मूले पर काम कर रही है। क्योंकि केजरीवाल ने 31 में से 18 विधायकों के टिकट काटे हैं।
09:09 PM Dec 09, 2024 IST | Girijansh Gopalan
केजरीवालआम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। इन नामों में मनीष सिसोदिया, अवध ओझा समेत कई नाम शामिल हैंं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस लिया है। आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है। क्योंकि आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता को नहीं खोना चाहता है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पदयात्रा करके आम आदमी पार्टी के लिए सियासी माहौल बनाने में जुटे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी इस समय चुनाव को लेकर मौजूदा विधायकों की टिकट काटने से भी कतरा नहीं रही है।

आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी ने आज यानी सोमवार को 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले भी 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रखी है। माना जा रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली में नो-रिपीट फॉर्मूले का दांव भी आजमा रही है। क्योंकि पार्टी ने आधे से ज्यादा विधायकों के टिकट काटे हैं।

20 सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। इन नामों में मनीष सिसोदिया, अवध ओझा, आदिल अहमद खान, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू और जितेंद्र शंटी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अभी तक पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 31 सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपने दो विधायकों की सीट बदली है और 18 विधायकों के टिकट काटे हैं। पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और राखी बिड़ला की सीट बदल दी गई है।

18 विधायकों के टिकट कटे

आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में पांच विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीं दूसरी लिस्ट में 13 विधायकों का टिकट काट दिया है। इस तरह घोषित 31 में से कुल 18 विधायकों को अरविंद केजरीवाल ने इस बार टिकट नहीं दिया है। इस तरह आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने आधे से ज्यादा विधायकों के टिकट काटे हैं।

कई नए उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने कई नए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें अरविंद केजरीवाल ने कृष्ण नगर सीट से एसके बग्गा के बेटे विकास बग्गा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं चांदनी चौक से विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे पूरनदीप सिंह साहनी (सेबी) को टिकिट मिला है। बता दें कि पूरणदीप सहनी अभी पार्षद हैं। इसके अलावा पार्टी ने नरेला से शरद चौहान का टिकट काटकर उनकी जगह पर दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं केजरीवाल ने आदर्श नगर से पवन शर्मा का टिकट काटकर मुकेश गोयल को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा देवली सीट से प्रकाश जरवाल की जगह प्रेम चौहान को टिकट दिया है।

दिलीप पांडे का भी टिकट कटा

आम आदमी पार्टी ने तिमारपुर से दिलीप पांडेय का भी टिकट काटा है। दिलीप पांडेय का टिकट काटकर पार्टी ने सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को प्रत्याशी बनाया है। वहीं मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा का टिकट काटकर जसबीर कालरा, जनकपुरी से राजेश ऋषि का टिकट काटकर प्रवीण कुमार, बिजवासन से बीएस जून का टिकट काटकर सुरेंद्र भारद्वाज को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं पालम से भावना गौड़ की जगह जोगिंदर सोलंकी, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया की जगह अंजना पारचा, शाहदरा से राम निवास गोयल की जगह जितेंद्र शंटी, मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस की जगह आदिल अहमद खान को टिकट मिला है।

दो विधायकों की सीट बदली

आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में दो मौजूदा विधायकों की सीट बदल दी है। इसमें मनीष सिसोदिया का नाम शामिल है। मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज के बजाए जंगपुरा से और राखी बिड़लान को मंगोलपुर के बजाए मादीपुर से टिकिट दिया गया है। वहीं पटपड़गंज से अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं गांधी नगर से नवीन चौधरी(दीपू) को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। वो पिछली बार हार गए थे। इसके अलावा रोहिणी से आप ने प्रदीप मित्तल, गांधी नगर से दीपू चौधरी और पटेल नगर से प्रवेश रतन को उम्मीदवार बनाया है।

Tags :
Awadh OjhabjpDelhidelhi assembly elections 2025ElectionElection PreparationkejriwalKejriwal cuts tickets of 18 out of 31 MLAsMLANo-Repeat Formulaअवध ओझाकेजरीवालकेजरीवाल ने 31 में से 18 विधायकों का टिकट काटेचुनावचुनाव की तैयारीदिल्लीदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025नो-रिपीट फॉर्मूलाबीजेपीविधायक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article