चीन-पाकिस्तान को एक साथ सीधा संदेश! चिनाब ब्रिज पर हाथों में तिरंगा लेकर क्यों उतरे PM मोदी?

Avdesh
Published on: 6 Jun 2025 1:33 PM IST
चीन-पाकिस्तान को एक साथ सीधा संदेश! चिनाब ब्रिज पर हाथों में तिरंगा लेकर क्यों उतरे PM मोदी?
X
PM Modi Jammu Kashmir Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद 6 जून 2025 को पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रियासी जिले में बने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया और तिरंगा लहराकर देश की संप्रभुता का मजबूत संदेश दिया। दरअसल इस दौरान पीएम ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करने के साथ ही पाकिस्तान और चीन को भी एक कड़ा संदेश दिया है. उद्घाटन के दौरान पीएम हाथ में तिरंगा लेकर चिनाब ब्रिज पर चहलकदमी करते नजर आए.  यह कदम उन पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान के लिए करारा जवाब माना जा रहा है जो बार-बार भारत की सीमाओं पर चुनौती देते हैं।

पहले जानिए दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज के बारे में...

बता दें कि चिनाब नदी पर बना यह पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है, जिसकी ऊंचाई 359 मीटर (1,178 फीट) है—जी हाँ, यह पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा है! उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा, यह 1,315 मीटर लंबा पुल स्टील और कंक्रीट से बना है। यह न सिर्फ इंजीनियरिंग का कमाल है, बल्कि कश्मीर घाटी को रेल मार्ग से शेष भारत से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उद्घाटन से पहले PM मोदी ने पुल का दौरा किया, निर्माण में जुटे इंजीनियरों और मजदूरों से मुलाकात की, और इस मेगा प्रोजेक्ट की तकनीकी बारीकियों को समझा। यह ब्रिज भूकंप और तेज हवाओं का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके चालू होने से जम्मू से कश्मीर घाटी तक रेल कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। अब कश्मीर की खूबसूरत वादियां रेल के रास्ते और करीब होंगी!

वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दिखाई हरी झंडी

इस दौरान PM मोदी ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के लोको पायलट रामपाल शर्मा ने इसे एक भावनात्मक पल बताया। उन्होंने कहा, “यह ट्रेन सिर्फ एक यातायात साधन नहीं, बल्कि एक सपना है जो हकीकत में बदल गया।” रामपाल ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेलवे की मेहनती टीम ने इस चुनौतीपूर्ण रूट को संभव बनाया। यह इलाका तकनीकी रूप से बेहद जटिल था, लेकिन इंजीनियरों की लगन और समर्पण ने इसे हकीकत में बदला। यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल है!”

क्यों है पीएम का यह दौरा खास?

पीएम मोदी ने इस दौरान चिनाब ब्रिज और वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत करने के साथ ही तिरंगा लहराया जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. बता दें कि तिरंगा भारत की एकता और ताकत का प्रतीक है, जो पड़ोसियों के लिए सीधी चेतावनी है।
Avdesh

Avdesh

Next Story