ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- भारतीयों का खून बहाने वाले आतंकियों के लिए कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं

Amit
By Amit
Published on: 24 Jun 2025 3:20 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- भारतीयों का खून बहाने वाले आतंकियों के लिए कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं
X
PM Modi on Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (24 जून) को आध्यात्मिक संत और समाज सुधारक नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच बातचीत के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की रक्षा क्षमताओं और आत्मनिर्भरता पर चर्चा करते हुए आतंकवाद (PM Narendra Modi on Operation Sindoor) पर एक बार फिर से करारा हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीयों का खून बहाने वाले आतंकियों के लिए कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं है। पीएम ने और क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।
शताब्दी समारोह का उद्घाटन
शताब्दी समारोह के उद्घाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज ये परिसर देश के इतिहास की एक अभूतपूर्व घटना को याद करने का साक्षी बन रहा है। एक ऐसी ऐतिहासिक घटना, जिसने न सिर्फ हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी, बल्कि स्वतंत्रता के उद्देश्य को नए मायने दिए। 100 साल पहले श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की वो मुलाकात आज भी उतनी की प्रेरक और प्रासंगिक है। 100 साल पहले वो मुलाकात, सामाजिक समरसता (Sree Narayana Guru Mahatma Gandhi) के लिए, विकसित भारत के सामूहिक लक्ष्यों के लिए आज भी ऊर्जा के स्रोत की तरह है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं श्री नारायण गुरु को नमन करता हूं और महात्मा गांधी जी को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।" [caption id="attachment_92519" align="alignnone" width="1200"]
PM Modi on Operation Sindoor[/caption]
भारतीयों का खून बहाने वालों का कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं: PM मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए भारत की सैन्य शक्ति पर भी बात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "दुनिया ने हाल ही में ये देखा है कि भारत का सामर्थ्य क्या है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कठोर नीति को दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है। कैसे भारत ने 22 मिनट में दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। हमने दिखा दिया है कि भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है। आज का भारत, देशहित में जो भी सही है, जो भी हो सकता है, उसके हिसाब से कदम उठाता है।"
वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड ग्लोबल मूवमेंट को लीड कर रहा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अभी हाल ही में हमने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया। इस बार योग दिवस की थीम थी- वन अर्थ, वन हेल्थ यानी एक धरती एक स्वास्थ। इससे पहले भी भारत ने विश्व कल्याण के लिए वन वर्ल्ड, वन हेल्थ जैसे पहल की है। आज भारत सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड जैसे ग्लोबल मूवमेंट को लीड कर रहा है। 2023 में जब भारत ने G20 समिट को लीड किया था, तब थीम रखा था- ववन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। हमारे इन प्रयासों में वसुधैव कुटुंबकम की धारणा जुड़ी हुई है।"
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Rajya Sabha: क्या अरविंद केजरीवाल जा रहे हैं राज्यसभा, जानिए आम आदमी पार्टी के संयोजक ने क्या कहा? ये भी पढ़ें: ईरान और इजराइल के बीच जंग! युद्धविराम खारिज करते हुए ईरान ने दागी मिसाइलें, हमले में 6 इजराइलियों की मौत
Amit

Amit

Next Story