खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी नादिया नहीं पहुंच सके, सभा को वर्चुअली किया संबोधित

Surya Soni
Published on: 20 Dec 2025 2:24 PM IST
खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी नादिया नहीं पहुंच सके, सभा को वर्चुअली किया संबोधित
X
PM Modi Nadia Visit: तीन देशों की यात्रा के बाद पीएम मोदी भारत लौट आए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का आज बंगाल के नदिया में रैली में हिस्सा लेने जाने वाले थे, लेकिन ख़राब मौसम की वजह से कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके। इसके लिए पीएम ने फोन पर ताहिरपुर रैली को संबोधित करते हुए कहा मैं माफी चाहता हूं कि खराब मौसम के कारण मैं बंगाल के नदिया में कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाया।

पीएम मोदी ने सभा को वर्चुअली किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता एयरपोर्ट पर नादिया जाने के लिए हेलीकॉप्टर का घंटों इंतजार किया। घने कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका है। इसके बाद पीएम ने फोन पर ताहिरपुर रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि ''हमारी कोशिशें यह पक्का करने की हैं कि बंगाल के पिछड़ेपन से जूझ रहे दूर-दराज के इलाकों को आधुनिक कनेक्टिविटी मिले। TMC मेरा और BJP का जितना चाहे विरोध करे, लेकिन बंगाल की तरक्की नहीं रुकनी चाहिए।''

पीएम मोदी ने TMC पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों ने बंगाल में BJP की जीत के दरवाज़े खोल दिए हैं। PM मोदी ने आरोप लगाया कि बंगाल में घुसपैठियों को TMC का संरक्षण मिलता है। उन्होंने दावा किया कि TMC घुसपैठियों की पहचान होने से बचाने के लिए SIR का विरोध कर रही है। टीएमसी की सरकार कटमनी की सरकार है। इसे उखाड़ कर फेंकना ही होगा। इस जनसभा के जरिए पीएम मोदी बंगाल में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत की।

बिहार ने बंगाल को रास्ता दिखाया है

पीएम ने कहा कि गंगा बिहार से होकर बंगाल तक जाती है और बिहार ने बंगाल को रास्ता दिखाया है।उन्होंने कहा कि बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा और हर उम्र के लोग कह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि वे पूरे दिल से बंगाल के लोगों के लिए समर्पित हैं और राज्य के लिए फंड और नीतियों की कोई कमी नहीं है। ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा को कहा जाता है राजस्थान का चेरापूंजी, जानिये क्यों... पीएम मोदी का राजस्थान दौरा, बांसवाड़ा को दी 1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
Surya Soni

Surya Soni

Next Story