PM Modi Japan Visit: दो दिवसीय यात्रा पर टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी, जापानी प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

Surya Soni
Published on: 29 Aug 2025 7:19 AM IST
PM Modi Japan Visit: दो दिवसीय यात्रा पर टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी, जापानी प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
X
PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंच गए हैं। टोक्यो में पीएम मोदी का स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर उनका स्वागत किया। बता दें पीएम मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से भी मुलाकात करेंगे। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के बीच पीएम मोदी का जापान का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।
PM Modi Japan Visit

उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे

पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा हैं। भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ पीएम मोदी अलग से जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों पीएम के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रमुख एजेंडे होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी जापानी उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे।

सात साल बाद पीएम का पहला जापान दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। वे यहां भारत-जापान के 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी का यह सात साल के बाद पहला जापान दौरा हैं। यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव के बीच अहम मानी जा रही है। इसके बाद पीएम चीन में SCO बैठक में शामिल होंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट

जापान की इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''मुझे विश्वास है कि जापान और चीन की मेरी यात्राएं हमारे राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाएंगी तथा क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और सतत विकास को आगे बढ़ाने में उपयोगी सहयोग के निर्माण में योगदान देंगी।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
Surya Soni

Surya Soni

Next Story