मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी की विशाल जनसभा, बोले- घर में घुसकर मारता है नया भारत

Surya Soni
Published on: 17 Sept 2025 4:30 PM IST
मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी की विशाल जनसभा, बोले- घर में घुसकर मारता है नया भारत
X
PM Modi in Dhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन हैं। राष्ट्रसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित देश के प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी की विशाल जनसभा हुई। इस दौरान संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता, बल्कि घर में घुसकर मारता है।

घर में घुसकर मारता है नया भारत: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने धार में इस विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया।” उन्होंने आगे कहा कि हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और हाल ही में एक पाकिस्तानी आतंकी ने खुद रो-रोकर अपना हाल बताया है। पीएम मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया कि यह नया भारत है, जो अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और किसी भी धमकी से डरता नहीं है।

देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार से देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “जो भी खरीदें, देश में बना हो। उसमें देश के पसीने की मेहनत और मिट्टी की महक होनी चाहिए। देश के लिए मेरी मदद कीजिए। ” पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दोहराया और कहा कि इसका रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर जाता है। उन्होंने व्यापारी भाइयों-बहनों से आग्रह किया कि जो भी बेचें, वह देश में बना होना चाहिए। चाहे दीपावली की मूर्तियां हों या मोबाइल, टीवी, फ्रिज– हर छोटी-बड़ी खरीदारी स्वदेशी उत्पादों की होनी चाहिए।

पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

बता दें मध्यप्रदेश के धार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच पर भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने उन्हें पारंपरिक पगड़ी, शॉल और शस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर मां-शिशु की सुंदर तस्वीर भी प्रधानमंत्री को भेंट की गई। ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी है कुल संपत्ति? जानकर आप रह जाएंगे दंग PM Modi Birthday: नरेंद्र मोदी-स्टाइल, संस्कृति और सेवा प्रथम की भावना के हैं अद्भुत संगम
Surya Soni

Surya Soni

Next Story