प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी 13,000 करोड़ की सौगात, लालू यादव पर बोला जमकर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Surya Soni
Published on: 22 Aug 2025 1:06 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी 13,000 करोड़ की सौगात, लालू यादव पर बोला जमकर हमला
X
PM Modi in Bihar: राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया। इस बीच पीएम मोदी ने बिहार में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन राज में बिहार का बुरा हाल था। लोग अंधेरा होते ही घर से निकलने से डरते थे।

लालू यादव पर बोला जमकर हमला

गयाजी में हुई इस जनसभा में पीएम मोदी ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि 'आप याद कीजिए लालटेन राज में यहां क्या दुर्दशा थी। लाल आतंक की वजह से लोग शाम में घर से नहीं निकलते थे। लालटेन राज में गया जी के लोग अंधेरे में डूबे रहते थे। लालटेन वाले ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया था। न शिक्षा थी, न रोजगार था, बिहार की कितनी पीढि़यों को इन्होंने पलायन के लिए मजबूर कर दिया था।

सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की

पीएम मोदी ने बिहार के सीएम की तारीफ करते हुए कहा, 'बिहार के युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी देने के लिए नीतीश जी ने बड़ा अभियान चलाया हुआ है। यह नीतीश जी हैं, तभी यहां शिक्षकों की भर्ती भी पूरी पारदर्शिता के साथ हुई। यहां के नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बिहार में ही रोजगार मिले, उन्हें नौकरी के लिए पलायन न करना पड़े।

बिहार को दी 13,000 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और बुद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सार्वजनिक स्थान पर नहीं खिला सकेंगे खाना मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण
Surya Soni

Surya Soni

Next Story