• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"हमारी सेना ने PAK को घुटनों पर ला दिया..." बीकानेर में PM बोले - सिंदूर को बारूद बनते दुनिया ने देखा

बीकानेर में पीएम मोदी बोले, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया, सिंदूर ऑपरेशन ने विश्व को भारत की ताकत दिखाई
featured-img

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. इस दौरान पीएम ने कहा, 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने बर्बाद कर 22 अप्रैल का जवाब दिया. पीएम ने पहलगाम अटैक को याद करते हुए कहा, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. इसी के बाद 140 करोड़ देशवासियों ने संकल्प लिया था कि आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खूली छुट देख रखी थी.(PM Modi) पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए आगे कहा, तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. 22 तारिख को हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकवादियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया. सबने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.

क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले को याद करते हुए कहा, "22 अप्रैल को जब आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग उजाड़ दी थी, तब पूरे देश ने यह ठान लिया था कि अब आतंकवाद को उसकी भाषा में जवाब मिलेगा." उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "सबने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है."

मोदी ने बताया कि इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जिसमें तीनों सेनाओं ने साझा रूप से हिस्सा लिया और पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया. “हमने पहले घर में घुसकर मारा था, अब सीधे छाती पर प्रहार किया है,” पीएम ने जोर देकर कहा.

आज मलबे में दबे पड़े हैं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई प्रतिशोध की राजनीति नहीं, बल्कि न्याय का एक नया रूप है. उन्होंने पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधते हुए कहा, “जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. यह हिंदुस्तान के धैर्य और शौर्य का परिणाम है.”

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा, "जो भारत की बेटियों का सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया. हमने हर कतरे का हिसाब लिया है और आगे भी देश की सुरक्षा से समझौता नहीं होने देंगे."

भारत के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा

पीएम मोदी ने कहा, मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है और अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा है. हर आतंकी हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी. पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान ने बीकानेर के नाल एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश थी कि लेकिन रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाए. लेकिन यहां सीमा पार पर कुछ ही दूर पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस है जो आईसीयू में पड़ा है. पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक. सिर्फ पीओके की बात होगी. पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा. भारत के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा. यह भारत का संकल्प है. विकसित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा जरूरी है और यह तभी मुमकिन होगा जब भारत का कोना-कोना मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप ने फ़िर लिया जंग रुकवाने का क्रेडिट,बोले– भारत-PAK सीजफायर मेरी ट्रेड डिप्लोमेसी का कमाल!

38 बार सांप ने काटा, मिला 1.52 करोड़, जानिए क्या है इस चौंकाने वाले मामले की पूरी सच्चाई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज