PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने दी हजारों करोड़ की सौगात, बोले- पंजे और लालटेन वालों ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई
प्रधानमंत्री ने लोकोमोटिव को दिखाई हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत गिनी गणराज्य को निर्यात के लिए मरहोरा प्लांट में निर्मित अत्याधुनिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई। यह इस कारखाने में निर्मित पहला निर्यात लोकोमोटिव है। वे उच्च-हॉर्सपावर इंजन, उन्नत एसी प्रणोदन प्रणाली, माइक्रोप्रोसेसर-आधारित नियंत्रण प्रणाली, एर्गोनोमिक कैब डिज़ाइन से लैस हैं और पुनर्योजी ब्रेकिंग जैसी तकनीकों को शामिल करते हैं।#WATCH बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया।
PM जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/4qUY7QfxIU — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
सिवान संविधान को ताकत देने वाली धरती: PM मोदी सिवान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध है। आज सिवान से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण कर अत्यंत प्रसन्न हूं। सीवान संविधान को ताकत देने वाली धरती है। ये धरती स्वतंत्रता संग्राम की धरती है। बिहार में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। दुनिया भारत के विकास से प्रभावित है और समृद्ध देश बनाने के लिए बिहार अहम भूमिका निभाएगा।"#WATCH | Siwan, Bihar | Prime Minister Narendra Modi flags off a state-of-the-art locomotive built at the Marhowra Plant, for export to the Republic of Guinea, under the 'Make in India' initiative.
This is the first export locomotive manufactured in this factory. They are… pic.twitter.com/R3i685ReaF — ANI (@ANI) June 20, 2025
बिहार को हजारों करोड़ रुपए की सौगात इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "राजेन्द्र प्रसाद और ब्रजकिशोर प्रसाद जैसे महापुरुषों के जीवन मिशन को एनडीए की सरकार दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ा रही है। इसी विकास की कड़ी में आज हमने इस मंच पर हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।"बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध है। आज सिवान से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण कर अत्यंत प्रसन्न हूं। https://t.co/Jh75fgXpwB
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2025
आर्थिक महाशक्ति बनाने में बिहार की अहम भूमिका सिवान में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। इस यात्रा के दौरान मैंने दुनिया के समृद्ध देशों के नेताओं से बात की। सभी नेता भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं। वे भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते हुए देख रहे हैं। इसमें बिहार की अहम भूमिका होने वाली है।"#WATCH | Siwan, Bihar | Prime Minister Narendra Modi says, "The government of NDA is carrying forward the life mission of great men like Rajendra Prasad and Brajkishore Prasad with firm determination... In line with this development, we have inaugurated and laid the foundation… pic.twitter.com/NEJgaw00Pa
— ANI (@ANI) June 20, 2025
चुनाव से पहले PM मोदी का बिहार से बड़ा वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई। अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है। और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे। लेकिन, इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है। मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है।"#WATCH | Siwan, Bihar | Prime Minister Narendra Modi says, "I returned from abroad only yesterday. During this visit, I spoke to the leaders of the world's prosperous countries. All the leaders are very impressed with India's rapid progress. They see India becoming the world's… pic.twitter.com/HaA1qE2ZqL
— ANI (@ANI) June 20, 2025
RJD और कांग्रेस पर PM मोदी का बड़ा हमला सिवान में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है।#WATCH सीवान, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई। अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है। और मैं बिहार वासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि… pic.twitter.com/HPjyOrRaoK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान (PM Modi Bihar Visit) से जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन योजनाओं से लाखों लोग लाभान्वित होंगे।#WATCH सीवान, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है। pic.twitter.com/INiXX1b375
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं। सिवान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जब से NDA को मौका मिला बिहार में बहुत काम हुआ है। हमसे पहले जो लोग थे उनसे पूछना चाहिए कि पहले क्या हाल था? पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को सुनने पहुंचे हैं। आज महिलाएं घर से निकल रही हैं। हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया और राज्य में पुल-पुलिया का निर्माण कराया।"#WATCH सीवान, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और विकास कार्यों का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/cU8V6sJ1bD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए ये क्या बोल गए बिहार के डिप्टी CM? वहीं, इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी जून 2024 में आए तो गौरवशाली इतिहास था हमारा, उसको नालंदा को स्थापित करने का काम किया। उसके बाद जब वो आए तो आदिवासियों के कल्याण के लिए काम करने आए और उसके बाद बिहार में एम्स के शुभारंभ करने आए। आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं। दोनों के आशीर्वाद से बिहार के सभी जिलो में मेडिकल कॉलेज खोलने का काम बिहार और भारत सरकार कर रही है। उसके बाद जब प्रधानमंत्री जी आए तो भागलपुर से पूरे देश के किसानों की चिंता किया और किसानों को सम्मान निधि देने का काम किया।"#WATCH सीवान, बिहार: राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "...जब से NDA को मौका मिला बिहार में बहुत काम हुआ है। हमसे पहले जो लोग थे उनसे पूछना चाहिए कि पहले क्या हाल था? पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को… https://t.co/hllqiWzh9z pic.twitter.com/ZETky85dRQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
बिहार को करोड़ों की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास-बिजली-रेलवे समेत 10 हजार करोड़ रुपए की सौगात दे रहे हैं। सबसे पहले सीवान में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाली वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है। इस मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत होने जा रही है। उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए, वह पाटलिपुत्र को मुजफ्फरपुरस बापूधाम मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज से होते हुए गोरखपुर को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। इसके साथ ही अपनी 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' पहल के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी मढ़ौरा संयंत्र में निर्मित एक उन्नत लोकोमोटिव को गिनी गणराज्य को भेजने वाले हैं। यह इस संयंत्र का पहला निर्यात होगा। इस संयंत्र को लोकोमोटिव का बड़ा ऑर्डर मिला है। [caption id="attachment_92437" align="alignnone" width="1200"]#WATCH सीवान, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए सिवान पहुंचे। लोगों ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।
उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/k9HeZIXZb2 — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
PM Modi Bihar Visit[/caption] ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम 7 बार आया धमकी भरा फोन ये भी पढ़ें: Shashi Tharoor: कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच शशि थरूर का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस से कुछ मतभेद है, पार्टी के अंदर करूंगा चर्चा

