लोकसभा में आज 'वंदे मातरम' पर होगी चर्चा, पीएम मोदी करेंगे चर्चा की शुरुआत

Surya Soni
Published on: 8 Dec 2025 10:46 AM IST
लोकसभा में आज वंदे मातरम पर होगी चर्चा, पीएम मोदी करेंगे चर्चा की शुरुआत
X
Parliament Winter Session 2025: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में भारी हंगामा देखने को मिला। एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को SIR पर चर्चा की मांग उठा रहा था, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने सपष्ट किया कि पहले लोकसभा में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर खास चर्चा होगी। पिछले सप्ताह संसद की कार्यवाही में काफी हंगामा बरपा था। लेकिन अब सोमवार को शीतकालीन सत्र के दूसरे सप्ताह को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल होने को लेकर चर्चा होगी।

पीएम मोदी करेंगे चर्चा की शुरुआत

बता दें आज का दिन देश के लिए बेहद खास है। आज राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे इसको लेकर चर्चा शुरू होगी। इस चर्चा की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से मुख्य वक्ताओं में गौरव गोगोई और प्रियंका गांधी का नाम है। 'वंदे मातरम' पर करीब दस घंटे चर्चा होनी है। आज लोकसभा के सोमवार देर रात तक चलने की संभावना है।

चुनावी सुधारों को लेकर होगी व्यापक बहस

बता दें संसद में विपक्ष SIR और चुनावी सुधारों को लेकर चर्चा करना चाहता है। फिलहाल आज इस मुद्दे को लेकर संसद में चर्चा नहीं होगी। अगले एक-दो दिन में SIR और चुनावी सुधारों को लेकर व्यापक बहस हो सकती है। लोकसभा में यह चर्चा 9 और 10 दिसंबर को होने की संभावना है। वहीं राज्यसभा में 10 और 11 दिसंबर को इस मुद्दे पर बहस हो सकती है।

राज्यसभा में मंगलवार को ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा

राज्यसभा में मंगलवार को ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि स्वास्थ्य मंत्री और राज्यसभा नेता जेपी नड्डा दूसरे वक्ता होंगे। दोनों सदनों में यह बहस ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करेगी, जो भारतीय देशभक्ति की पहचान बन चुकी है।
ये भी पढ़ें:
भारत आ रहे हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, देखें कैसा रहेगा उनका पूरा शेड्यूल एस. जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की मुलाकात, पीएम मोदी ने भेजा शुभकामना संदेश
Surya Soni

Surya Soni

Next Story