ISI के इशारे पर पाकिस्तान में ट्रेनिंग, भारत का गद्दार पकड़ा गया, पूरी साजिश बेनकाब

Rajesh Singhal
Published on: 30 May 2025 9:00 AM IST
ISI के इशारे पर पाकिस्तान में ट्रेनिंग, भारत का गद्दार पकड़ा गया, पूरी साजिश बेनकाब
X

Pakistani Spy: वह चेहरा जो आम लगता है, कभी-कभी सबसे बड़ा खतरा बन जाता है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवात से एक ऐसे गद्दार को पकड़ लिया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर भारत में स्लीपर सेल सक्रिय कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी कासिम, राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है, (Pakistani Spy) लेकिन उसकी वफादारी भारत के बजाय पाकिस्तान के लिए थी। उसने दो बार सीमा पार कर पाकिस्तान जाकर ISI से ट्रेनिंग ली और वापस आकर एक पूरी तरह से तैयार, खतरनाक जासूस बन गया।

दो बार पाकिस्तान जा चुका...

कासिम भारत में रहकर लोगो को रेडिकलाइज कर रहा था। कासिम को सबसे पहले राजस्थान पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद कासिम से लगातार पूछताछ चल रही थी। कासिम से केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी लंबी पूछताछ की है। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने कासिम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया। कासिम ने दावा किया कि उसकी बुआ पाकिस्तान में रहती है। कासिम पिछले साल और इस साल ईद पर टूरिस्ट वीजा के जरिए कुल दो बार पाकिस्तान जा चुका है। राजस्थान से पहले कासिम दिल्ली में भी रह चुका है।

खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था कासिम

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक सितंबर 2024 में, स्पेशल सेल/एनडीआर को एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों (PIOs) द्वारा भारत में जासूसी गतिविधियों के लिए भारतीय मोबाइल नंबरों का उपयोग किया जा रहा है। ये सिम कार्ड कुछ भारतीय नागरिकों द्वारा पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं।

पाकिस्तान में मिली थी जासूसी की ट्रेनिंग

पुलिस के अनुसार, कासिम पिछले साल पाकिस्तान गया था, जहां उसने एक महीने तक आईएसआई के हैंडलरों से जासूसी की ट्रेनिंग ली। वह मौलवी के रूप में काम करता था और जयपुर से भी उसके संपर्क थे। कासिम ने कई लोगों को कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित किया है, जिनकी पहचान की जा रही है।

जानिए दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

इसके बाद जांच के दौरान कासिम का नाम सामने आया और पता चला कि वह दो बार पाकिस्तान जा चुका है। पहली बार अगस्त 2024 में और दूसरी बार मार्च 2025 में। वहां कासिम करीब 90 दिन तक रुका और इस दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लोगों से भी हुई। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये मामला बेहद गंभीर है और इससे देश की सुरक्षा को सीधा खतरा हो सकता था। फिलहाल कासिम पुलिस रिमांड में है। उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि इस जासूसी रैकेट में शामिल बाकी लोगों का भी पर्दाफाश किया जा सके।
यह भी पढ़ें: 
सीमा पर गोलीबारी, जंग जैसे हालात... पाकिस्तान पर किसने किया हमला?  जयराम रमेश ने क्या कह दिया? पूनावाला ने विशेषाधिकार समिति से की कार्रवाई की मांग
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story