पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ उगला जहर, बोले- 'शर्मनाक अटैक'
पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 7 मई को पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसमें 17 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। जहां इंडियन सेलेब्स इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी फिल्मी सितारे इसकी आलोचना कर रहे हैं। इनमें एक्टर फवाद खान का नाम भी शामिल हैं, जिनकी फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया। खैर, अब उन्होंने इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक के खिलाफ जहर उगला है।
फवाद खान ने एयर स्ट्राइक को बताया शर्मनाक
बता दें कि माहिरा खान, हानिया आमिर के बाद अब फवाद खान ने भी सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख भारतीय सेना की तरफ से आतंकियों के ठिकाने पर की गई इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया। फवाद का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
फवाद खान ने भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ''इस शर्मनाक अटैक में घायल हुए और मरने वाले लोगों के प्रति मैं खेद प्रकट करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले दिनों में उनके परिवार वालों को ताकत दे। मेरी सभी से बस यही प्रार्थना है कि अपने शब्दों से इस आग को और ना भड़काएं। ये आम लोगों की जिंदगी से ज्यादा नहीं है। काश लोगों में थोड़ी सी संवेदना जागे। इंशाअल्लाह, पाकिस्तान ज़िंदाबाद।'
फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को भारत में किया गया बैन
बता दें कि फवाद खान लंबे समय बाद फिल्म 'अबीर गुलाल' से बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार थे। उनकी यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, काफी विरोध के बाद फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं होने दिया गया। इससे पहले, फवाद 'खूबसूरत', 'कपूर एंड संस' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्हें इंडिया में भी काफी पसंद किया जाता है।
ये भी पढ़ें:
.