एशिया कप में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराया, सुपर-4 में बनाई जगह

Surya Soni
Published on: 18 Sept 2025 10:45 AM IST
एशिया कप में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराया, सुपर-4 में बनाई जगह
X
Asia Cup 2025: एशिया कप में बुधवार को बड़ा ड्रामा देखने को मिला। पाकिस्तान ने नो हैंडशेक विवाद के चलते एक बार तो मैच नहीं खेलने का एलान कर दिया था। लेकिन फिर अपने बड़े वित्तीय घाटे को देखते हुए अचानक पाकिस्तान की टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हुई। पीसीबी ने इस मैच को एक घंटे विलंब करने के लिए एसीसी अनुरोध किया। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर सुपर-4 में जगह बना ली।

ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट के नुकसान 146 रन स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में फखर जमां ने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद हारिस ने 18 रन और शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर बल्ले से कमाल करते हुए 14 गेंद पर नाबाद 29 बना दिए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ और अरबार अहमद को दो-दो विकेट हासिल किए।

सुपर-4 में बनाई जगह

पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। एशिया कप 2025 के 10वें मैच में बुधवार को पाकिस्‍तान ने यूएई को 41 रन से हराया। अब 21 सितंबर को पाकिस्‍तान का सामना एक बार फिर भारत से होगा। इससे पहले भारत के खिलाफ हुए मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। उसके बाद पाकिस्तान की टीम ने बड़ा ड्रामा किया।

ग्रुप-बी की रेस हुई रोमांचक

श्रीलंका, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान तीनों ने एक-एक मैच जीता है। हांगकांग अपने सभी मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। शेष तीनों टीमों के बीच लड़ाई अब नेट रन रेट पर अटक गई है। ऐसे में आज होने वाले मैच में श्रीलंका और अफगानिस्‍तान में जो टीम जीत दर्ज करेगी उसका सुपर-4 में पहुंचना पक्का हो जाएगा। ये भी पढ़ें: एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story