‘भारत के लोगों हम तुम्हारी सांस रोक देंगे…,’ आतंक की भाषा में PAK आर्मी के जनरल की नई धमकी, आखिर क्या चाहता है पाकिस्तान?

सिंधु जल संधि पर भारत के फैसलों से बौखलाया पाकिस्तान, सेना प्रवक्ता ने दी “सांस रोकने” की धमकी, ऑपरेशन सिंदूर की हार से हताश।

Rohit Agrawal
Published on: 23 May 2025 11:02 AM IST
‘भारत के लोगों हम तुम्हारी सांस रोक देंगे…,’ आतंक की भाषा में PAK आर्मी के जनरल की नई धमकी, आखिर क्या चाहता है पाकिस्तान?
X
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को एक बार फिर खुली धमकी दी है। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी आतंकियों और सैनिकों की करारी हार के बाद भी पाकिस्तानी अधिकारियों का बड़बोलापन थमने का नाम नहीं ले रहा। एक यूनिवर्सिटी में दिए संबोधन में शरीफ ने कहा कि"अगर हमारा पानी रोकोगे, तो हम तुम्हारी सांस रोक देंगे!" यह वही भाषा है जो आतंकी हाफिज सईद ने कई बार भारत के खिलाफ इस्तेमाल की है। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या पाकिस्तानी सेना अब खुलेआम आतंकियों की भाषा बोलने लगी है?

सिंधु जल संधि पर क्यों बौखलाया है पाकिस्तान?

अहमद शरीफ की धमकी सीधे तौर पर सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) से जुड़ी है। पिछले कुछ समय से भारत ने पाकिस्तान को सिंधु नदी का पानी रोकने की कार्रवाई तेज कर दी है, जिससे पाकिस्तान में पानी का संकट गहरा सकता है।
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही डूब रही है, और अब अगर भारत पानी का दबाव बढ़ाता है, तो पाकिस्तान की हालत और बिगड़ सकती है। लेकिन मजे की बात यह है कि ऑपरेशन सिंदूर में मात खाने वाली पाकिस्तानी सेना वाकई भारत की "सांस रोकने" की स्थिति में है।

भारत को लेकर शहबाज शरीफ क्या बोले?

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी भारत के खिलाफ बयानबाजी में पीछे नहीं हैं। पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 निर्दोष हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत हुई) को लेकर उन्होंने कहा कि "यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन दोनों देश युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे।" उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने निष्पक्ष जांच की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया। हालांकि, सच्चाई यह है कि पाकिस्तान कभी भी अपने आतंकियों के खिलाफ ईमानदारी से कार्रवाई नहीं करता। साथ ही शहबाज शरीफ का यह बयान सिर्फ विश्व समुदाय को गुमराह करने की कोशिश है।

भारत के फैसलों से क्यों तिलमिलाया पाकिस्तान?

भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि सस्पेंड, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द, और सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठाए हैं। इन फैसलों ने पाकिस्तान को पूरी तरह हिलाकर रख दिया है। अब पाकिस्तानी नेताओं और सेना की धमकियां उनकी बेबसी को ही दर्शाती हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान वाकई कोई बड़ी प्रतिक्रिया देगा, या फिर यह सिर्फ "गीदड़भभकी" है? भारत की सैन्य ताकत और जनादेश के सामने पाकिस्तान की धमकियां कितनी कारगर होंगी।

पाकिस्तान की धमकियों में कितना दम?

पाकिस्तानी सेना और सरकार के बयान साफ दिखाते हैं कि वे भारत के सामने घुटने टेक चुके हैं, लेकिन अपनी जनता को धोखा देने के लिए धमकियां दे रहे हैं। अगर पाकिस्तान के पास वाकई कोई ताकत होती, तो वह ऑपरेशन सिंदूर में इतनी शर्मनाक हार नहीं खाता। भारत ने अब तक संयम दिखाया है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने कोई बड़ी गलती की, तो इस बार जवाब और भी कड़ा होगा। यह भी पढ़ें: Harvard University में विदेशी छात्रों की NO ENTRY, ट्रंप के फरमान का भारतीय स्टूडेंट्स पर क्या पड़ेगा असर? डोनाल्ड ट्रंप ने फ़िर लिया जंग रुकवाने का क्रेडिट,बोले– भारत-PAK सीजफायर मेरी ट्रेड डिप्लोमेसी का कमाल!
Rohit Agrawal

Rohit Agrawal

Next Story