राफेल गिराने का फर्जी दावा कर पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दी गीदड़ भभकी, सिंधु जल संधि पर भी कह दी बड़ी बात

Sunil Sharma
Published on: 31 May 2025 9:15 AM IST
राफेल गिराने का फर्जी दावा कर पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने दी गीदड़ भभकी, सिंधु जल संधि पर भी कह दी बड़ी बात
X
भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा बयान में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर गीदड़भभकी दी है। इस बार उन्होंने सिंधु जल संधि, राफेल जेट, और कश्मीर मुद्दे को लेकर झूठ का पुलिंदा पेश कर दिया। मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने तनाव के दौरान भारत के छह लड़ाकू विमान, जिनमें तीन राफेल शामिल थे, मार गिराए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत की 'सरपरस्ती' नहीं स्वीकार करेगा। लेकिन हकीकत ये है कि न कोई राफेल गिरा और न ही पाकिस्तान के पास ऐसा करने की काबिलियत है।

सिंधु जल संधि पर तिलमिलाया पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने जब सिंधु जल संधि को लेकर सख्त रुख अपनाया, तो पाकिस्तान की बेचैनी साफ दिखाई देने लगी। मुनीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “पानी पर कोई समझौता नहीं होगा, यह हमारे 24 करोड़ लोगों का हक है।” असल में, भारत ने कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के बाद सिंधु जल पर फिर से विचार करने का फैसला लिया है। इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसकी अर्थव्यवस्था और खेती का बड़ा हिस्सा इसी पानी पर निर्भर है।
India's Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर और पाक का प्रोपेगेंडा गेम

भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में जब पाकिस्तान को गंभीर नुकसान हुआ — जिसमें आतंकियों और सेना के जवानों की मौत शामिल थी — तब से वहां की सरकार और सेना बौखलाई हुई है। जनरल मुनीर अब झूठे आंकड़ों और फर्जी दावों से अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह तक कह दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच 87 घंटे तक युद्ध हुआ और अमेरिका की दखल से संघर्षविराम हुआ। जबकि यह पूरी तरह काल्पनिक कहानी है।

राजनाथ सिंह ने दी दो टूक चेतावनी

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान से अब कोई बातचीत सिर्फ पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) पर ही होगी। उन्होंने पाकिस्तान की इस झूठी बयानबाजी को ‘डर और हताशा’ का नतीजा बताया। Operation Sindoor

न केवल दुनिया वरन पाक जनता को भी भ्रमित करने का प्रयास

जनरल मुनीर का यह बयान न सिर्फ दुनिया की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश है, बल्कि अपने देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास भी है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, आतंरिक राजनीति अस्थिर है और सैन्य प्रतिष्ठान भरोसे खो रहे हैं — ऐसे में झूठ ही उनका एकमात्र हथियार बचा है। भारत न सिर्फ सैन्य रूप से, बल्कि कूटनीतिक और रणनीतिक रूप से भी पाकिस्तान से कई कदम आगे है। और अब समय आ गया है कि दुनिया भी पाकिस्तान के इस 'नाटक मंडली' वाले रवैये को गंभीरता से देखे।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, IMF ने एक साथ ठोकी 11 शर्तें, पढ़ें न्यूज 11 नहीं भारत की स्ट्राइक में मारे गए PAK के इतने सैनिक, मुनीर आर्मी ने अब किया कबूल ऑपरेशन सिंदूर ने लश्कर का मुख्य ठिकाना नष्ट किया, जहां कसाब-हेडली को दी जाती थी ट्रेनिंग और लादेन करता था फंडिंग
Sunil Sharma

Sunil Sharma

Next Story