PAK vs AFG: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, अफगानिस्तान ने 18 रन से चटाई धूल

Surya Soni
Published on: 3 Sept 2025 10:07 AM IST
PAK vs AFG: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, अफगानिस्तान ने 18 रन से चटाई धूल
X
PAK vs AFG: पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर काफी ख़राब नज़र आ रहा है। एक समय भारत के बाद एशिया में पाकिस्तान की टीम का दबदबा देखने को मिलता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज की तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी कई शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को ट्राई सीरीज में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 18 रन से हराकर दम दिखाया है।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार

ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान की टीम से हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाक टीम के सामने जीत के लिए 170 रनों का टारगेट रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 151 रन ही बना सकी। इस जीत में अफगानिस्तान के स्पिनर्स का बड़ा योगदान रहा। कप्तान राशिद खान के साथ मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए।

सेदिकुल्लाह और जादरान की तूफानी पारी

इस ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को बुरी तरह हराया था। लेकिन अब अफगानिस्तान पिछली हार का बदला चुकता कर दिया। इस मैच में अफ़ग़ान टीम की तरफ से सेदिकुल्लाह अटल ने 45 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली, जबकि इब्राहिम जादरान ने 45 गेंदों में 65 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाज़ों की बीच हुई शानदार साझेदारी से अफगानिस्तान की टीम 169 रनों तक पहुंच पाई।

प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अफगानिस्तान

ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान और यूएई की टीम भी हिस्सा ले रही है। एशिया कप से पहले तीनों देशों के लिए यह सीरीज बेहद ख़ास मानी जा रही है। अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में जीत के बाद अब प्वाइंट्स टेबल में भी चार अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है। जबकि पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई। यूएई की टीम इस सीरीज में जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है। ये भी पढ़ें: एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story