Pahalgam: पानी की मार नहीं झेल पाएगा पाक ! चिनाब के बाद झेलम नदी को लेकर क्या तैयारी?
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रोक दिया है। (Pahalgam Terror Attack) इसके बाद चिनाब नदी से पाकिस्तान को मिलने वाला पानी बंद हो चुका है। अगली तैयारी झेलम नदी को लेकर चल रही है, पानी की यह मार पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ने वाली है। भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार मच सकता है।
चिनाब नदी से पाकिस्तान का पानी बंद
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत से पूरा देश आक्रोशित है। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों के शामिल होने के संकेत मिले हैं। जिसके बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की चेतावनी दे रखी है। पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं, इनमें सिंधु जल समझौता रोकना भी शामिल है। सिंधु जल समझौता रोकने के बाद भारत ने बगलिहार बांध का गेट बंद कर दिया। जिससे पाकिस्तान को चिनाब नदी से मिलने वाला पानी बंद हो गया है। अब पाकिस्तान पर दूसरे प्रहार की बारी है।
अब झेलम नदी से भी नहीं मिलेगा पानी
पाकिस्तान को चिनाब नदी से मिलने वाला पानी बंद हो चुका है। मगर अभी झेलम नदी से पानी पाकिस्तान जा रहा है। जल्द ही यह पानी भी बंद हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत चिनाब नदी के बाद अब झेलम नदी से पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने की प्लानिंग कर रहा है। झेलम नदी का पानी किशनगंगा बांध के जरिए पाकिस्तान के लिए छोड़ा जाता है। जिसे अब जल्द बंद किया जा सकता है। भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान में हाहाकार मच सकता है। इसे बीजेपी पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक के तौर पर प्रचारित कर रही है।
पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक- भाजपा
भाजपा ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए इस कदम को वाटर स्ट्राइक करार दिया है। BJP ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आतंक परस्त पाकिस्तान पर भारत की वाटर स्ट्राइक...इसमें यह भी लिखा गया है कि सिंधु जल समझौता रद्द करने से 15.2 करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानियों की आजीविका पर फर्क पड़ा है। पाकिस्तान में कृषि, अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। मगर अब न पानी मिलेगा और न ही माफी! जो अपराध पाकिस्तान ने किया है, उसकी सजा उसे मिलना शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman: अब घुटनों पर आएगा पाकिस्तान...! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की ऐसी क्या डिमांड?
यह भी पढ़ें: Pahalgam: पाकिस्तान पर एक्शन होने वाला है ! PM मोदी ने ली हाईलेवल मीटिंग, राज्यों के लिए क्या आदेश?
.