पहलगाम आतंकी हमले में NIA को मिली बड़ी सफलता, दबोचे गए पाक आतंकियों को पनाह देने वाले 2 शातिर आरोपी

Amit
By Amit
Published on: 22 Jun 2025 12:06 PM IST
पहलगाम आतंकी हमले में NIA को मिली बड़ी सफलता, दबोचे गए पाक आतंकियों को पनाह देने वाले 2 शातिर आरोपी
X
Pahalgam Terror Attack Update: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency, NIA) ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को पनाह देने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को धर्म पूछ कर नृशंस हमले को अंजाम दिया था। हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब इस मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है।
पहलगाम आतंकी हमला मामले में  NIA की बड़ी कार्रवाई
NIA के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उन आतंकवादियों को शरण देने के आरोप (Pahalgam Terror Attack Update)  में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इस भयानक हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पहलगाम के बटकोट के परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क के बशीर अहमद जोथर ने हमले में शामिल तीन सशस्त्र आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है और यह भी पुष्टि की है कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे।
आरोपियों ने जानबूझकर आतंकियों को दी थी शरण NIA के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए परवेज अहमद और बशीर अहमद ने हमले से पहले हिल पार्क में एक सीजनल ढोक यानी झोपड़ी में 3 सशस्त्र आतंकवादियों को जानबूझकर शरण दी थी। दोनों लोगों ने उन आतंकवादियों (Lashkar-e-Taiba) को भोजन, रहने की जगह और रसद की मदद मुहैया कराई थी, जिन्होंने 22 अप्रैल की दोपहर को पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर चुन-चुन कर मार डाला था। यह हमला घाटी में आम लोगों पर किया गया जघन्य आतंकी हमला में से एक था।
दबोचे गए आतंकियों को पनाह देने वाले आरोपी
NIA के अनुसार, आतंकियों को पनाह देने वाले 2 आरोपियों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केस दर्ज कर (RC-02/2025/NIA/JMU) लगातार जांच कर रही है। जांच में जुटी टीम को अब बड़ी कामयाबी (NIA Arrested 2 Accused) मिली है।
ये भी पढ़ें: इजराइल-ईरान जंग में अमेरिका की एंट्री से बढ़ी UN की टेंशन, डोनाल्ड ट्रंप बोले- तेहरान नहीं रुका तो फिर करेंगे हमले ये भी पढ़ें: Railway Waiting List: अब फटाफट कंफर्म होंगे वेटिंग टिकट! रेलवे ने ट्रेन में वेटिंग लिस्ट पर लगाई 25% की सीमा
Amit

Amit

Next Story