भारत ने दावे से अधिक मारा था PAK को! पाकिस्तान ने अपने ही डोजियर में क्या–क्या बता दिया? खुल गई पोल

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने खुद स्वीकारा कि भारत ने उससे कहीं ज्यादा तबाही मचाई, जितनी उसने खुद मानी। जानिए पूरा सच।

Rohit Agrawal
Published on: 3 Jun 2025 5:42 PM IST
भारत ने दावे से अधिक मारा था PAK को! पाकिस्तान ने अपने ही डोजियर में क्या–क्या बता दिया? खुल गई पोल
X
पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक ऐसा राज खुद ही उगल दिया है जिससे साबित हो गया कि भारत ने उसे जितना नुकसान पहुंचाया, उससे कहीं ज्यादा बड़ा सच अब तक छिपा हुआ था। 18 मई को पाकिस्तान ने कई देशों को सौंपे गए अपने डोजियर में यह स्वीकार किया है कि भारतीय सेना ने जितने ठिकानों पर हमला करने का दावा किया था, उससे कहीं अधिक इलाकों को निशाना बनाया गया। यह डोजियर पाकिस्तान की उस झूठी दावेबाजी को भी ध्वस्त कर देता है जिसमें वह यह बताने की कोशिश कर रहा था कि उसने भारत को भारी नुकसान पहुंचाया है।

पाकिस्तानी डोजियर में कितने ठिकाने ध्वस्त होने की खबर?

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। लेकिन पाकिस्तान के डोजियर में जारी मैप से पता चला है कि भारत ने वास्तव में 17 से अधिक स्थानों पर हमला किया था। इनमें पेशावर, झांग, सिंध का हैदराबाद, पंजाब का गुजरांवाला, भवालनगर, अटक और छोर जैसे इलाके शामिल हैं। ये वो जगहें हैं जिनका जिक्र भारतीय वायुसेना ने जानबूझकर नहीं किया था। पाकिस्तानी दस्तावेजों में यह भी स्वीकार किया गया है कि भारतीय मिसाइलों और ड्रोन हमलों ने उनके अंदरूनी इलाकों तक में भारी तबाही मचाई।

पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग क्यों की?

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान ने हमले के तीन दिन बाद ही युद्धविराम की गुहार लगा दी। भारत ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि पाकिस्तान के 11 सैन्य हवाई अड्डों – नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्करू, भोलारी और जैकोबाबाद – को भी निशाना बनाया। इस हमले में पाकिस्तानी वायुसेना की क्षमता को इतना नुकसान पहुंचा कि उसके पास भारत के सामने घुटने टेकने के अलावा कोई चारा नहीं बचा।

भारत ने क्यों नहीं किया था खुलासा?

पाकिस्तान के इस कबूलनामे से यह भी साफ हो गया है कि भारत ने जानबूझकर अपने हमलों की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी। यह एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था ताकि पाकिस्तान अपने नुकसान को छुपा न सके। भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग में सिर्फ 9 ठिकानों का ही जिक्र किया था, लेकिन असल में हमले का दायरा कहीं अधिक बड़ा था। इससे पाकिस्तान को यह एहसास हो गया कि भारत उसकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है और किसी भी वक्त उसके अंदरूनी इलाकों में घुसकर वार कर सकता है।

क्या अब पाकिस्तान समझेगा भारत की ताकत का मतलब?

पाकिस्तान का यह डोजियर उसकी हार का प्रमाणपत्र है। भारत ने न सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि पाकिस्तानी सेना की रीढ़ तोड़ दी। अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान इस हार से सबक लेगा या फिर एक बार फिर आतंकवाद का रास्ता चुनेगा? एक बात तो तय है कि भारत अब पुरानी रणनीति से आगे बढ़ चुका है और उसकी सेना किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत की चुप्पी उसकी कमजोरी नहीं, बल्कि उसकी ताकत का राज है!
यह भी पढ़ें:
4 एयरबेस और 30 से ज्यादा विमान किए ध्वस्त... यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा प्रहार, पुतिन अब कैसे लेंगे बदला? पाकिस्तानी DGMO के फोन कॉल से लेकर सीजफायर तक: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने बताई भारत पाक के सीजफायर की पूरी स्टोरी...
Rohit Agrawal

Rohit Agrawal

Next Story