• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीजफायर उल्लंघन पर निशिकांत दुबे भड़के, कश्मीर का हर इंच भारत का होगा, जानिए क्या बोले

पाकिस्तान की हरकतों पर भड़के निशिकांत दुबे, बोले- हर गोली का जवाब मिलेगा, अब मुजफ्फराबाद भी दूर नहीं
featured-img

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच (10 मई) को घोषित सीजफायर की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि महज तीन घंटे के भीतर पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना दोहरा चेहरा दिखा दिया। नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने गोलीबारी और मोर्टार दागने की शुरुआत कर दी। इस घटना के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गोड्डा से सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक जोरदार पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद(Operation Sindoor) युद्ध माना जाएगा। मुझे पाकिस्तान के बारे में पता है कि आतंकवाद चलता रहेगा। मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि वह लड़ाई आखिरी होगी। पूरा कश्मीर मुजफ्फराबाद तक हमारा होगा।

निशिकांत दुबे का बड़ा दावा

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भारत जल्द ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेगा। इसके साथ ही पाकिस्तान का विभाजन कर उसे बलूचिस्तान, पख्तूनिस्तान और पंजाब नाम के नए देशों में बदल दिया जाएगा। निशिकांत दुबे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लक्ष्य को पूरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं पूरे विश्वास से कह रहा हूं कि अगर इस साल के अंत तक पाकिस्तान कई हिस्सों में नहीं बंटा, तो आप भारतीय जनता पार्टी पर झूठे वादे करने का आरोप लगा सकते हैं। पाकिस्तान का अंत निश्चित है, और यह मोदी की गारंटी है। इसी भरोसे के कारण जनता ने उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया है।

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।

यह भी पढ़ें: 

चार दिन में क्यों हुई सीजफायर? क्या है भारत-पाकिस्तान के सीजफायर का पूरा सच?

भारतीय सेना की ताकत से पाकिस्तान शांत, सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज