NZ vs WI: लैथम-कॉनवे की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में जो कारनामा किया वो पहले कभी नहीं हुआ...
NZ vs WI: क्रिकेट को अनिश्चिततों का खेल कहा जाता है। क्रिकेट के मैदान पर कब क्या रिकॉर्ड बन जाए, कहना मुश्किल होता है। अब ऐसा ही एक कारनामा वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला है। वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम की जोड़ी एक ऐसा कारनामा किया है जो टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।
लैथम-कॉनवे की जोड़ी का बड़ा कमाल
इस टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड की तरफ से ओपनिंग जोड़ी के रूप में डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे। उन्होंने पहली पारी में 323 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में दोनों ने मिलकर वो कारनामा कर दिया जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक कभी नहीं हुआ। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में लैथम-कॉनवे की जोड़ी के बीच 192 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।कीवी ओपनर्स ने दोनों पारियों में शतक जड़े
इसके साथ ही कीवी ओपनर्स डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम ने दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पहली पारी में टॉम लैथम ने 137 रन बनाए, वहीं डेवन कॉनवे ने दोहरा शतक जड़ते हुए 227 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में डेवोन कॉनवे ने 100 रन और टॉम लैथम ने 101 रन की पारी खेली। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 462 रनों का लक्ष्य दिया।केवम हॉज ने जड़ा शतक
वेस्टइंडीज की तरफ से भी इस टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। शाई होप के चोटिल होने के बावजूद विंडीज बल्लेबाज़ों ने डटकर कीवी गेंदबाज़ों का सामना किया। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में केवम हॉज ने शानदार शतक जड़ते हुए 123 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 420 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं, अब इस टेस्ट मैच का आखिरी दिन का खेल बाकी हैं। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह Next Story


