न्यूजीलैंड के खिलाफ हैरी ब्रूक का तूफानी शतक, एक साल बाद किया ये कारनामा

Surya Soni
Published on: 26 Oct 2025 11:23 AM IST
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैरी ब्रूक का तूफानी शतक, एक साल बाद किया ये कारनामा
X
Harry Brook Century: न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया। दोनों टीमों के बीच रविवार को माउंट मौंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है। इस मैच में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह विफल रहा। एक समय इंग्लैंड ने चार विकेट सिर्फ 10 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद मोर्चा कप्तान हैरी ब्रूक ने संभाला। उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा।

ब्रूक ने 11 छक्के और 9 चौके जडे़

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक की पारी काबिले तारीफ़ रही है। उन्होंने ना केवल अपनी टीम को संभाला, बल्कि इस मुश्किल हालात में तूफानी पारी खेली। ब्रूक ने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के और 9 चौके भी जड़े जडे़। ब्रूक ने लगातार तीन छक्के जड़ते हुए 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके बाद भी उनकी तूफानी पारी जारी रही। आखिर में 135 रन बनाकर ब्रूक छक्का जड़ने के प्रयास में बॉउंड्री पर कैच आउट हो गए।

एक साल बाद किया ये कारनामा

इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान संभाल रहे ब्रूक ने इस मैच में अपनी बल्लेबाज़ी से फैन्स का दिल जीत लिया। टेस्ट और टी-20 में उनका जबरदस्त प्रदर्शन पहले ही देखने को मिल चुका है। हालांकि वनडे मैचों में वो बड़ी पारी के लिए इंतज़ार कर रहे थे। अब करीब एक साल से ज्यादा समय के बाद उनके बल्ले से वनडे में शतक निकला है। हैरी ब्रूक का ये वनडे करियर का दूसरा शतक है। उन्होंने अब तक 33 वनडे मैच खेले हैं।

9 बल्लेबाज़ नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाज़ी की। ब्रूक और ओवरटन को छोड़कर कोई भी इंग्लैंड बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी छू पाया। इस मैच में इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह नाकाम रहा। न्यूजीलैंड तरफ से जकारी फोक्स ने 4 विकेट हासिल किए। जैकब डफी को तीन विकेट मिले। मैट हैनरी ने दो विकेट चटकाए। ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
Surya Soni

Surya Soni

Next Story