• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जिया खान की आत्महत्या से 1 महीने पहले सूरज पंचोली ने कर लिया था ब्रेकअप, एक्टर की मां बोलीं- 'वह डिप्रेशन में थी'

हाल ही में, एक्टर सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने जिया खान की आत्महत्या के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन में थीं।
featured-img

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत की खबर से पूरा देश हैरान रह गया था। 25 वर्षीय जिया को 3 जून 2013 की रात को जुहू में स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया था। इस मामले में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को आरोपी बनाया गया था। उन पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। यह मामला 10 साल तक चला था। हालांकि, सबूतों के अभाव में 2023 में सूरज को क्लीन चिट मिल गई थी।

जिया की मौत से एक महीने पहले सूरज ने कर लिया था ब्रेकअप

सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने नयनदीप रक्षित के साथ एक इंटरव्यू में 3 जून 2013 की दुखद रात से पहले हुई कुछ बातों के बारे में बात की। साथ ही बताया कि उनका बेटा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला था। ऐसे में उन्होंने जिया की आत्महत्या के एक महीने पहले उससे ब्रेकअप कर लिया था।

ज़रीना के शब्दों में, "मैं एक बात साफ़ करना चाहती हूं, जो बहुत से लोग सूरज के बारे में सोचते हैं। जब वे (जिया और सूरज) दोस्त थे, तब सलमान उसे लॉन्च कर रहे थे। तब मैंने उससे कहा कि सलमान तुम्हें लॉन्च करने जा रहे हैं, इसलिए यह सब बंद करो! फिर उसने जाकर उससे (जिया) कहा, 'मेरे माता-पिता नहीं चाहते कि हम मिलें और तुम्हारी मां भी नहीं चाहतीं कि हम मिलें। तो चलो ब्रेकअप कर लेते हैं।' फिर उसने (जिया) कहा, 'क्या मैं कभी-कभी तुमसे मिल सकती हूं?' तो उसने उससे कहा, 'तुम एक दोस्त के तौर पर मुझसे मिल सकती हो, लेकिन गर्लफ्रेंड के तौर पर नहीं।' यह घटना उनके ब्रेकअप से एक महीने पहले हुई थी। इस बारे में किसी को पता नहीं है। दरअसल, वह जून में लगभग उसी समय एक तेलुगु फिल्म करने वाली थीं, लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया और वह उदास हो गईं। के लिए साउथ जा रही थी। उसे तुरंत रिजेक्ट कर दिया गया, और वह बहुत उदास हो गई।"

जरीना आगे बताती हैं, “वह इतनी उदास थी कि वह सूरज को कॉल करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन शूटिंग की वजह से उसकी कुछ क्लास चल रही थीं। वह उसका कॉल नहीं उठा सका और जब उसने बाद में अपना फोन देखा, तो उसने उसे मैसेज किया, ‘मैं अब फ्री हूं, अगर तुम मुझे कॉल करना चाहती हो, तो कॉल करो।’ लेकिन तब तक वह मर चुकी थी। अब हर कोई कहता है कि उसने ऐसा किया, उसने वैसा किया... यह बहुत गलत है। वह लड़की वाकई बहुत प्यारी थी, लेकिन केवल भगवान ही जानता है कि उसके साथ वास्तव में क्या हुआ।”

बता दें कि जिया खान ने जब आत्महत्या की, तब वह सिर्फ 25 साल की थीं। मामले की जांच शुरू हुई, तो पुलिस ने उनकी डायरी और सूरज पंचोली को लिखा गया एक सुसाइड नोट बरामद किया था। इसमें यह लिखा था कि कैसे सूरज के कुछ कामों की वजह से जिया परेशान थीं। ऐसे में सूरज का नाम जिया सुसाइड केस में शामिल हो गया। हालांकि, 10 साल के बाद सीबीआई की स्पेशल अदालत ने सूरज को बरी कर दिया।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज