नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

युजवेंद्र चहल ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश की तारीफ में की पोस्ट, तो नेटिजन ने कहा- 'बिजली से भी तेज मूव ऑन'

हाल ही में, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश की तारीफ करते हुए एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसके लिए वह ट्रोल हो गए हैं।
01:08 PM May 08, 2025 IST | Pooja

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तब से सुर्खियों में बने हुए हैं, जब से उन्होंने डांसर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा से तलाक लिया है। तलाक के बाद से युजवेंद्र का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है, क्योंकि दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया था। हालांकि, महवश ने अपने रिश्ते की अटकलों को खारिज कर दिया था, लेकिन दोनों की एक-दूसरे के लिए की जाने वाली पोस्ट्स से उनके अफेयर की खबरों को और हवा मिलती रहती है। ऐसा ही एक बार फिर हुआ।

युजवेंद्र ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के लिए की पोस्ट

बता दें कि 7 मई को आरजे महवश की सीरीज 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई। इसमें महवश लीड एक्ट्रेस हैं। ऐसे में युजवेंद्र ने उनकी सराहना करते हुए एक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, ''बधाई हो आरजे महवश, तुम पर गर्व है।'' महवश ने भी इस स्टोरी को अपने इंस्टा पर री-पोस्ट किया है। बता दें कि न केवल युजवेंद्र बल्कि महवश भी उन्हें सपोर्ट करती रहती हैं। वह अक्सर उन्हें चीयर करने के लिए स्टेडियम में बैठी नजर आती हैं।

नेटिजंस ने युजवेंद्र की पोस्ट पर ली चुटकी

जैसे ही आरजे महवश के लिए चहल की यह पोस्ट सामने आई, वैसे ही नेटिजंस ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कुछ ने चहल को ट्रोल भी किया, तो किसी ने कहा कि चहल को मूव ऑन करने में ज्यादा समय नहीं लगा। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ''भाई ने तो लाइट की स्पीड से भी जल्दी मूव ऑन कर लिया।'' वहीं, एक अन्य शख्स ने कहा, ''ये जरूर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। धनश्री के साथ तलाक के पीछे की असली वजह यही हो सकती हैं।''

आरजे महवश का वर्क फ्रंट

बता दें कि आरजे महवश इस वक्त अपनी लेटेस्ट रिलीज सीरीज 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह 7 मई से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। सीरीज में महवश के साथ मिहीर आहूजा भी मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Dhanashree Vermarj mahvashrj mahvash's seriesYuzvendra Chahalआरजे महवशआरजे महवश की सीरीजधनश्री वर्मायुजवेंद्र चहल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article