नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला संग तलाक की अफवाहों पर किया रिएक्ट, बोलीं- 'ये हमारी समझदारी...'

हाल ही में, एक्ट्रेस युविका चौधरी ने अपने पति प्रिंस नरूला संग तलाक कीअफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं।
04:30 PM May 13, 2025 IST | Pooja
हाल ही में, एक्ट्रेस युविका चौधरी ने अपने पति प्रिंस नरूला संग तलाक कीअफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं।

बी-टाउन के पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अब पैरेंट्स बन चुके हैं। कपल ने कुछ महीने पहले एक बेटी का स्वागत किया है। हालांकि, बीते दिनों से उनके तलाक की अफवाहें चल रही हैं, जिन पर युविका ने प्रतिक्रिया दी है।

युविका चौधरी ने प्रिंस संग तलाक की खबरों पर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में, 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए युविका चौधरी ने अपने और प्रिंस के तलाक की चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ''लोगों ने मेरे व्लॉग वीडियो देखने के बाद खुद से बातें बनाना शुरू कर दिया। मुझे ये एहसास ही नहीं हुआ कि प्रिंस वीडियोज में नहीं हैं, क्योंकि वो अपने काम में बिजी थे। प्रिंस अपने काम से ट्रैवल कर रहे थे और वो घर आते थे, फिर काम पर निकल जाते थे और फिर मैं भी अपनी लाइफ की हर चीज को व्लॉग में नहीं दिखाती हूं।''

अपने इंटरव्यू में युविका ने आगे कहा कि वह बहुत खुश हैं कि प्रिंस काम कर रहे हैं। वह कहती हैं, ''ये हमारी समझदारी थी, हम शिकायत नहीं करते। मैं बहुत खुश हूं कि मेरा पति काम कर रहा है। हमारे काम का प्रेशर बहुत ज्यादा था, क्योंकि घर में भी काम चल रहा था, लेकिन मुझे इस तरह की अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता। मैं इस मामले को बढ़ाना नहीं चाहती थी, इसीलिए मैंने कोई सफाई नहीं दी थी।''

तलाक की अफवाहों पर प्रिंस का क्या रिएक्शन था, इस पर भी युविका ने बात की। उन्होंने कहा कि प्रिंस काफी भावुक और हाइपर हैं, लेकिन फिर भी हर चीज को शांति से धैर्य से डील करते हैं। युविका ने बताया कि वे दोनों मिलकर चीजों को अच्छे से मैनेज कर लेते हैं।

प्रिंस और युविका की लव स्टोरी

बता दें कि प्रिंस और युविका की लव स्टोरी की बात करें, तो यह रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' से शुरू हुई थी। प्रिंस ने दिल की शेप का परांठा बनाकर अपनी लेडीलव को प्रपोज किया था। शो खत्म होने के बाद भी उनके बीच प्यार बना रहा और साल 2018 में उन्होंने शादी कर ली थी। अब, 7 साल बाद कपल ने बेटी का वेलकम किया है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Prince NarulaPrince Narula's daughterYuvika ChaudharyYuvika Chaudhary's daughterYuvika-Prince divorceप्रिंस नरूलाप्रिंस नरूला की बेटीयुविका चौधरीयुविका चौधरी की बेटीयुविका-प्रिंस तलाक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article