• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

विंग कमांडर व्योमिका सिंह: भारतीय सेना की वो शेरनी जिसने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया

जब देश की सरहदें खतरे में होती हैं, तो सिर्फ बंदूकें ही नहीं, साहसी दिल भी जवाब देते हैं। हाल ही में पाकिस्तान और पीओके के आतंकी अड्डों पर भारत की करारी चोट—ऑपरेशन सिंदूर—ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। लेकिन...
featured-img

जब देश की सरहदें खतरे में होती हैं, तो सिर्फ बंदूकें ही नहीं, साहसी दिल भी जवाब देते हैं। हाल ही में पाकिस्तान और पीओके के आतंकी अड्डों पर भारत की करारी चोट—ऑपरेशन सिंदूर—ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। लेकिन इस मिशन की सबसे खास बात थी उस मंच पर खड़ी वो नारी शक्ति, जिसने देश की ओर से पाकिस्तान को आईना दिखाया। और उस बहादुर चेहरे का नाम है—विंग कमांडर व्योमिका सिंह।

लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह का सफर उन लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो बड़ा सपना देखने से डरती हैं। बचपन से ही उन्होंने आसमान को अपना लक्ष्य बनाया और आज वह भारतीय वायुसेना की सबसे कुशल महिला हेलीकॉप्टर पायलटों में गिनी जाती हैं। उन्होंने अब तक 2500 से भी ज्यादा घंटे उड़ान का अनुभव हासिल किया है, जो किसी भी पायलट के लिए सम्मान की बात है।

vyomika singh on operation sindoor

‘चीता’ और ‘चेतक’ जैसे हेलीकॉप्टर उड़ा चुकी हैं

जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कठिन इलाकों में ‘चीता’ और ‘चेतक’ जैसे हेलीकॉप्टर उड़ाते हुए उन्होंने सिर्फ उड़ान नहीं भरी, बल्कि मुश्किल हालातों में लोगों की जान बचाने का बीड़ा भी उठाया। नवंबर 2020 में अरुणाचल प्रदेश का रेस्क्यू मिशन आज भी उनकी बहादुरी का गवाह है, जहां उन्होंने खराब मौसम और पहाड़ी चुनौतियों के बावजूद कई नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

ऑपरेशन सिंदूर में निभाई दमदार भूमिका

हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में जब भारतीय सेना ने आतंकवादियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया, तब इस ऑपरेशन की सफलता की कहानी देश के सामने लाने का जिम्मा भी व्योमिका सिंह के कंधों पर था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका आत्मविश्वास, स्पष्ट बातें और राष्ट्रभक्ति से भरे शब्दों ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने कहा, “पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को इंसाफ दिलाना जरूरी था। हमने सटीक रणनीति के तहत नौ आतंकी शिविरों को तबाह किया और इस बात का पूरा ध्यान रखा कि किसी आम नागरिक को नुकसान न हो।” यह सिर्फ एक बयान नहीं था, बल्कि उस नई सोच का प्रतीक था जहां भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि रणनीति से जवाब देता है।

Vyomika Singh PC on Operation Sindoor

नई पीढ़ी के हौसले की सच्ची कहानी है व्योमिका

व्योमिका सिंह सिर्फ एक आर्मी अफसर नहीं, एक विचार हैं। वो उस भारत की प्रतिनिधि हैं जो अब आतंक के अड्डों तक पहुंचता है, जवाब देता है और दुनिया को दिखा देता है कि भारतीय वायुसेना ना सिर्फ ताकतवर है, बल्कि जिम्मेदार भी है। उनकी कहानी आज हर उस लड़की को प्रेरित करती है जो उड़ना चाहती है, हर उस जवान को हौसला देती है जो देश के लिए कुछ करना चाहता है, और हर उस दुश्मन को चेतावनी देती है जो भारत की शांति से खेलने की कोशिश करता है।

नारी शक्ति की नई उड़ान

विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसे योद्धा देश की असली पहचान हैं—जिनके हाथ में कंट्रोल स्टिक है और दिल में मातृभूमि की धड़कन। उनका साहस न केवल पाकिस्तान की साजिशों को बेनकाब करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए ‘नई उड़ान’ का रास्ता भी दिखाता है।

यह भी पढ़ें:

कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने दुनिया के सामने किया पाक की साजिश का खुलासा

Operation Sindoor: भारत ने क्या हासिल किया और पाकिस्तान ने क्या खोया? आइए, पूरी कहानी समझते हैं...

Operation Sindoor: कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका की कॉम्बैट ड्रेस ने बताया, भारत है तैयार!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज