• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या अली गोनी संग शादी के बाद अपना धर्म बदलेंगी जैस्मिन भसीन? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

हाल ही में, एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने बताया कि क्या वह अली गोनी संग शादी के बाद अपना धर्म बदल लेंगी। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। दरअसल, वह काफी सालों से एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं। इस समय दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। अब, अपने एक हालिया इंटरव्यू में जैस्मिन ने बताया है कि क्या वह शादी के बाद अपना धर्म बदलेंगी। दरअसल, वह सिख हैं और अली मुस्लिम हैं।

क्या अली संग शादी के बाद धर्म बदलेंगी जैस्मिन?

सिद्धार्थ कन्नन संग हालिया बातचीत में जब जैस्मिन से पूछा गया कि क्या अली से शादी के बाद वह अपना धर्म बदलेंगी? तो इस पर जैस्मिन ने सीधा जवाब दिया। सिद्धार्थ ने जैस्मिन से पूछा, ''कई लोग आपको दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, विवियन डिसेना से कंपेयर करते हैं।'' इस पर जैस्मिन ने कहा- ''मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं पढ़ा है। मुझे इसे लेकर कुछ भी फील नहीं होता है। लोग तो बैठे ही हैं, कुछ न कुछ कंपेयर करते रहेगे। ये सब लोगों के लिए टाइमपास है। मेरी पर्सनल लाइफ अफेक्ट नहीं होती है, क्योंकि मुझे पता है हमारे रिश्ते में क्या चल रहा है। उसे लेकर मैं खुश हूं. हम जानते हैं हम एक दूसरे के लिए क्या हैं।''

Jasmine Bhasin Breakup Post

जैस्मिन ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह जिस प्रोफेशन में हैं, लोग उनके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं और उनके बारे में बाते भी बनती हैं। उन्होंने कहा, ''हम एक्टिंग प्रोफेशन से हैं। अगर लोग हमारे बारे में बात नहीं करेंगे तो किसके बारे में करेंगे।''

जैस्मिन-अली का रिश्ता

जानकारी के लिए बता दें कि जैस्मिन और अली 'खतरों के खिलाड़ी 9' के दौरान मिले थे। हालांकि, बाद में दोनों के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में देखा गया, जहां दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। तब से दोनों डेट कर रहे हैं। अब, वे लिव-इन में रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज