ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को जानकारी क्यों दी… कांग्रेस पूछती रहेगी ये सवाल
New Delhi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तक विपक्ष पाकिस्तान को उसकी हरकत के लिए मुहंतोड़ जवाब देने के लिए केंद्र सरकार का साथ दे रहा था. अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है, सीमा पर शांति भी है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के खत्म होते-होते सियासी दलों की आपसी एकता भी तार-तार हो गई है. अब सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर तीखे हमले करने में पूरा जोर लगा चुके हैं. कांग्रेस ने पहलगाम को लेकर 10 सवाल भी तैयार किए हैं.
कांग्रेस ने किए सवाल
भले ही पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने के मामले में बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंल विदेश दौरे पर जा रहा हो, लेकिन देश के भीतर की राजनीति पुराने ढर्रे पर लौट चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी के सियासी हमलों और जनता के बीच वोट बटोरने की मुहिम का आरोप लगाकर अब कांग्रेस भी देशभर में सवालों की झड़ी लगाकर सरकार को घेरने को तैयारी कर चुकी है.
फिक्स सवाल के इधर-उधर गए तो होगा एक्शन
कांग्रेस भारतीय ‘सेना के शौर्य को सलाम’ की थीम पर जय हिंद रैलियों, नुक्कड़ सभाओं और प्रेस कॉन्फ्रेंसों का ऐलान पहले ही कर चुकी है. अब पार्टी की ओर से बीजेपी और केंद्र सरकार से 10 बड़े सवालों की फेहरिस्त भी तैयार की गई है, जिसे जनता के बीच ले जाया जाएगा.
पार्टी ने अपने सभी दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसके लिए ताकीद भी की है कि, सेना के शौर्य को सर्वोपरि रखते हुए इन्हीं 10 सवालों के जरिए सरकार और बीजेपी को जनता कर सामने घेरा जाए. अगर इसके इधर-उधर जाकर पार्टी लाइन से अलग जाने की कोशिश की गई तो यह अनुशासनहीनता माना जाएगा और इसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
कांग्रेस ने तैयार किए कौन से 10 सवाल
- पहलगाम आतंकी हमले के दौरान सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के पीछे क्या वजह रही? सरकार ने खुद माना है कि, चूक हुई है तो जिम्मेदारी, जवाबदेही कब तय होगी
- आतंकी हमले से कुछ दिनों पहले ही पहलगाम मे सुरक्षा में ढील क्यों दी गई थी?
- पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकी अब तक क्यों नहीं मारे गए या पकड़े जा सके?
- क्या ऑपरेशन सिंदूर में हमारे लड़ाकू विमान भी मार गिराए गए? सरकार तथ्यों को स्पष्ट करें
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले से ही पाकिस्तान को क्यों दे दी थी?
- ऑपरेशन सिंदूर में अजहर मसूद और हाफिज सईद जैसे आतंकी कैसे बच निकले? क्या उनको ऑपरेशन की जानकारी पहले से थी?
- पाकिस्तान के साथ सीजफायर की क्या शर्तें रखी गई थीं? सरकार सभी शर्तों को देश के सामने रखे.
- सीजफायर कराने के पीछे क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का हाथ था? अगर नहीं तो मोदी सरकार ट्रंप के बयानों का खुलकर खंडन क्यों नहीं करती?
- सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से क्यों बचते रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्या छिपाना चाहते हैं?
- सभी दलों की मांग पर आखिर क्यों संसद का विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक नहीं बुला रही सरकार?
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार था भारत, भीख मांगकर रुका युद्ध! सीजफायर की इनसाइड स्टोरी
गद्दारों की धरपकड़ शुरू! मल्होत्रा, देवेंद्र समेत 11 गिरफ्तार, देश विरोधी साजिशों की पोल पट्टी खुली
.