नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सेना में सब कुछ ऑलिव ग्रीन क्यों? S-400 से लेकर सैनिकों की वर्दी तक, जानिए पूरा माजरा

भारतीय सेना में S-400, टैंक से लेकर सैनिकों की वर्दी तक सब ऑलिव ग्रीन क्यों? जंगल में छिपने से लेकर नेवी की सफेद वर्दी तक, जानिए पूरा माजरा लल्लनटॉप स्टाइल में!
12:18 PM May 16, 2025 IST | Girijansh Gopalan
भारतीय सेना में S-400, टैंक से लेकर सैनिकों की वर्दी तक सब ऑलिव ग्रीन क्यों? जंगल में छिपने से लेकर नेवी की सफेद वर्दी तक, जानिए पूरा माजरा लल्लनटॉप स्टाइल में!

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर डील के ठीक बाद पीएम नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। वहां उनकी जो तस्वीरें वायरल हुईं, उनमें पीछे S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और मिग-21 फाइटर जेट नजर आए। अब जरा गौर करो, ये S-400 हो या मिग-21, दोनों का रंग ऑलिव ग्रीन ही था। सिर्फ इतना ही नहीं, सेना के टैंक, ट्रक, मोर्टार से लेकर सैनिकों की वर्दी तक, सब कुछ ऑलिव ग्रीन। कभी सोचा है कि आखिर भारतीय सेना को ये ऑलिव ग्रीन रंग इतना भाता क्यों है? चलो, आज इसकी इनसाइड स्टोरी जान लेते हैं।

पहले खाकी थी सेना की शान

अगर बात करें सैनिकों की वर्दी की, तो द्वितीय विश्व युद्ध तक ज्यादातर देशों की आर्मी खाकी रंग की वर्दी पहनती थी। लेकिन वक्त बदला, और धीरे-धीरे खाकी की जगह ऑलिव ग्रीन ने ले ली। आपने सेना के जवानों और अफसरों की वर्दी तो देखी होगी। खासकर कॉम्बैट यूनिफॉर्म, जो हमेशा ऑलिव ग्रीन होती है। लेकिन सवाल ये है कि ऐसा क्यों? दरअसल, आर्मी के ज्यादातर ऑपरेशन जंगल, पहाड़ या घने इलाकों में होते हैं। ऑलिव ग्रीन रंग पेड़-पौधों और जंगल की हरियाली से मिलता-जुलता है। इस रंग की वजह से सैनिक जंगल में आसानी से छिप सकते हैं। इतना ही नहीं, बड़े-बड़े हथियार जैसे टैंक, मोर्टार और S-400 जैसे सिस्टम भी इस रंग में रंगे होते हैं, ताकि दुश्मन की नजर में न आएं। यही वजह है कि सेना में ऑलिव ग्रीन का बोलबाला है।

नेवी की सफेद वर्दी का भी है खास लॉजिक

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आर्मी ऑलिव ग्रीन में रंगी है, तो नेवी की वर्दी सफेद क्यों? अरे भाई, इसके पीछे भी सॉलिड वजह है। नौसेना के जवान ज्यादातर समुद्र में ड्यूटी करते हैं। कई बार उनका शिप ब्लैकआउट मोड में चला जाता है, यानी लाइट्स ऑफ। ऐसे में अगर कोई जवान समुद्र में गिर जाए या कहीं खो जाए, तो सफेद वर्दी की वजह से उसे ढूंढना आसान हो जाता है। समुद्र के नीले रंग में सफेद वर्दी चमकती है और दूर से दिख जाती है।

एयरफोर्स का रंग भी है निराला

अब बात करते हैं वायुसेना की। अगर आपने एयरफोर्स की वर्दी गौर से देखी हो, तो उसका रंग ज्यादातर नेवी ब्लू होता है। लेकिन जब बात कॉम्बैट सिचुएशन की आती है, तो उनकी वर्दी भी ऑलिव ग्रीन हो जाती है। वैसे, नेवी ब्लू रंग उनकी रोजमर्रा की वर्दी का हिस्सा है। ये रंग आसमान में उनकी पहचान को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:सोलन में मिला 60 करोड़ साल पुराना खजाना: वैज्ञानिक बोले, हिमाचल में छिपा है समंदर का राज

Tags :
Air Force UniformCamouflageCombat Uniformdefense equipmentindian armed forcesindian armyMilitary UniformNavy UniformOlive GreenS-400एस-400छलावरणजैतून हरानौसेना वर्दीभारतीय सशस्त्र बलभारतीय सेनारक्षा उपकरणलड़ाकू वर्दीवायु सेना वर्दीसैन्य वर्दी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article